राम रहीम की राजदार थी हनीप्रीत, डेरे में चलता था सिक्का, लेकिन जेल से आने के बाद बाबा ने क्यों बनाई दूरी?

सिरसा : रेप मामले में सजा से पहले गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh) ने लव चार्जर नाम से एक गाना रिलीज किया था। इसमें उनके साथ हनीप्रीत (Honeypreet) ने भी भूमिका निभाई। इस गाने के बाद यह बोला जाने लगा था कि हनीप्रीत ही डेरा मुखी की लव चार्जर है। हालांकि तब गुरमीत ने इन सब बातों को खारिज करते हुए बोला था कि वह उनकी गोद ली हुई बेटी है। यह गाना उन्हें भगवान के लिए गाया है। लेकिन अब जेल से पेरोल पर बाहर आने के बाद डेरा मुखी हनीप्रीत से दूर हो रहे हैं। वही हनीप्रीत जो कभी डेरा मुखी की राजदार रही, जिसका कभी डेरे में सिक्का चलता था। जानिए पूरी कहानी

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2022 10:55 AM
15
राम रहीम की राजदार थी हनीप्रीत, डेरे में चलता था सिक्का, लेकिन जेल से आने के बाद बाबा ने क्यों बनाई दूरी?

राम रहीम के काफी करीब थी हनीप्रीत
राम रहीम और हनीप्रीत के बीच कितना गहरा रिश्ता रहा, इसका अंदाजा तब लगाया जा सकता था, जब गुरमीत को सजा हुई। उन्हें हेलीकॉप्टर से रोहतक की सुनारिया जेल ले जाया जा रहा था, तब भी हनीप्रीत उनके साथ थी। बाद में उसका नाम भी पंचकूला हिंसा में आया। वह रहस्यमयी तरीके से फरार हो गई। पुलिस के दबाव में आकर उसने सरेंडर कर दिया था लेकिन अब इन रिश्तों में खटास आ गई है। पैरोल पर आने के बाद डेरामुखी हनीप्रीत से दूरी बनाए हुए हैं। उससे ज्यादा मिल नहीं रहे हैं। इस बार उसका ज्यादा समय अपने परिवार के साथ ही बीत रहा है। 
 

25

हनीप्रीत पर टिकी थी निगाह
डेरा मुखी के पेरोल पर आते ही सबसे ज्यादा नजर इस बात पर टिकी हुई थी कि हनीप्रीत क्या करती है? वह मिलने गई, लेकिन कुछ समय बाद ही वह वापस आ गई।हनीप्रीत शादीशुदा महिला है, लेकिन वह अपने पति और करनाल के रहने वाले विश्वास गुप्ता के साथ नहीं रहती। विश्वास गुप्ता ने 2011 में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में एक केस दायर कर मांग की थी कि उसकी बीवी को डेरा मुखी के कब्जे से मुकत कराया जाए। उसने अपनी पत्नी और डेरामुखी के बीच नाजायज रिश्तों का भी आरोप लगाया था। हालांकि बाद में विश्वास गुप्ता ने केस वापस ले लिया था, इसके बाद पति पत्नी ने कोर्ट के बाहर हमेशा अलग अलग रहने का समझौता कर लिया था। 

35

डेरे में चलता था हनीप्रीत का सिक्का
हनीप्रीत ने अपने फेसबुक पेज पर खुद को पापा की एंजेल, समाजसेवी, डायरेक्टर, एडिटर और एक्ट्रेस के तौर पर दिखाया था। जेल में जाने के बाद उसने यह जेल डिलीट कर दिया था। कभी
हनीप्रीत का डेरा में सिक्का चलता था। उसका पूरा परिवार ही डेरा में रहता था। डेरा सिरसा के मुखी रामरहीम के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह ने बताया कि हनीप्रीत ने डेरामुखी के बेटे जसमीत की 2011 से चली आ रही बिस्कुट फैक्टरी को एमएसजी लिमिटेड में मर्ज करा दिया था। इस फैक्ट्री से पहले डेरा मुखी के परिवार को 15 से 20 लाख की आमदनी होती थी, लेकिन मर्जर के बाद यह आमदनी पांच लाख रुपए रह गई थी। हनीप्रीत की वजह से डेरामुखी का परिवार उनसे नाराज रहता था। दूसरी ओर उसने डेरे में अपने परिवार को कई बिजनेस में हिस्सेदारी दिलाकर लाखों की कमाई सुनिश्चित करा दी थी। तब हनीप्रीत के खिलाफ बोलने की हिम्मत किसी की नहीं होती थी।

45

राम रहीम के साये की तरह रहती थी हनीप्रीत 
महंगे कपड़ों की शौकीन हनीप्रीत हर वक्त डेरा मुखी के साथ साये की तरह रहती थी। चमक-दमक की जिंदगी जीती थी। डेरा मुखी के साथ ही उसकी महंगी गाड़ियों में सफर करती थी। यहां तक की फिल्मों की प्रमोशन के वक्त भी वह साथ रहती थी। उनके रिश्ते को लेकर लोग तरह तरह की बातें बनाते रहते थे, लेकिन हनीप्रीत किसी की परवाह नहीं करती थी। उसके पति विश्वास गुप्ता का आरोप है हनीप्रीत और डेरा मुखी एक ही कमरे में रहते थे। लेकिन जेल जाने के बाद उसकी जिंदगी में खासा बदलाव आ गया था। डेरा मुखी के जेल जाने के बाद उसकी डेरा में चलनी लगभग बंद हो गई थी। विपासना ने डेरा की कमान संभाल रखी थी। बताया जा रहा है कि हनीप्रीत डेरा में अपनी पहले वाली पोजिशन चाह रही है। लेकिन डेरा मुखी अब इस स्थिति में नहीं है कि डेरा की गतिविधियों पर काबू पा सक। इसलिए वह हनीप्रीत से दूरी बनाए हुए हैं।

55

हनीप्रीत से क्यों दूरी बना रहा राम रहीम 
गुरमीत के जेल जाने के बाद कुछ समय बाद हनीप्रीत को भी पुलिस ने हिंसा और अन्य आरोपों में पकड़ कर जेल में डाल दिया। उसे बाद में जमानत मिल गई। जमानत आते ही उसने डेरा की गद्दी पर कब्जा करने की कोशिश शुरू कर दी। यह भी आरोप लगाया जाता है कि उसका रामरहीम पर इतना अधिकार था कि वह डेरा में दूसरी सबसे सीनियर मानी जाती थी। यह भी बताया जाता है कि हनीप्रीत की वजह से डेरामुखी लगातार विवादों में आते गए। जेल जाने के बाद गुरमीत को अपनी गलती का अहसास हुआ। इस वजह से वह हनीप्रीत से दूरी बना रहे हैं। हनीप्रीत पर यह भी आरोप लगते रहे कि वह डेरा की चेयरपर्सन विपासना के खिलाफ है, वह उसे मरवा भी सकती है। डेरा मुखी के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह ने हनीप्रीत पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। उसका कहना था कि हनीप्रीत ने डेरा मुखी को पूरी तरह से अपने कब्जे में कर रखा था।

इसे भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: रामरहीम तेरे कितने चेहरे, अध्यात्म गुरू, पॉप सिंगर और रेप में फंसा तो हीरो बना, अब याद आई सियासत

इसे भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: रामरहीम के आते ही इलेक्शन मोड में डेरा सच्चा सौदा, बाबा का जल्द ऐलान- किस पार्टी को करेंगे सपोर्ट

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos