नाक में देसी गाय के घी की कुछ बूंदें डालने से होता है चमत्कार, झट से कमर हो जाती है पतली

हेल्थ डेस्क: भारत में ज्यादातर लोगों के घर में घी मौजूद होता है। गर्मागर्म रोटी में घी लगाकर खाना हो या पनीर बटर मसाला में ऊपर से एक चम्मच घी डाल कर उसका स्वाद बढ़ा देना, घी का इस्तेमाल कई तरीके से होता है। लेकिन कई लोग घी से दूर भागते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि घी से मोटापा बढ़ता है। लेकिन आपको बता दें कि ये मात्र ग़लतफ़हमी है। घी के इस्तेमाल से वजन बढ़ता नहीं बल्कि कम होता है। घी में इतने सारे गुड फैट्स होते हैं जो बॉडी को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। आज हम आपको देसी घी के कई फायदे बताने जा रहे हैं। इनमें से कुछ फायदों के बारे में जानकर आप हैरान ही रह जाएंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2020 1:34 PM IST
19
नाक में देसी गाय के घी की कुछ बूंदें डालने से होता है चमत्कार, झट से कमर हो जाती है पतली

गाय का घी नाक में डालने से एलर्जी खत्म हो जाती है। यानि अगर आपको धूल या किसी और वजह से छींक आ रही है तो घी की कुछ बूंदें नाक में डालें। समस्या खत्म हो जाएगी।  

29

मेन्टल हेल्थ पेशेंट के लिए घी काफी मददगार है। इसकी कुछ बूंदें कुछ दिनों तक नाक में डालने से पागलपन की समस्या भी दूर की जा सकती है।  

39

घी को नाक में डालने के और भी कई फायदे हैं। इसमें लकवा रोग दूर करना भी शामिल है। घी से इसका भी उपचार होता है।  

49

अगर नाक में गाय के घी की कुछ बूंदें लगातार डाली जाए, तो आपके बाल झड़ने की समस्या खत्म हो जाएगी। साथ ही सिर पर नए बाल भी आने लगते हैं। 

59

अगर सुबह और शाम गाय के घी की कुछ बूंदें नाक में लगातार डाली जाए, तो इससे माइग्रेन की समस्या भी खत्म हो जाती है। 

69

गाय का घी दिन में दो बार नाक में डालने से आपको सर्दी-खांसी से भी आराम मिलेगा। ये त्रिदोष को दूर कर देती है। 

79

सिर्फ नाक में डालने से ही नहीं, घी को अन्य तरीके से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हर रोज एक चम्मच घी खाने से मोटापा कंट्रोल में रहता है। 
 

89

गाय के घी से तलवे में मालिश करने से सर दर्द खत्म हो जाता है। 

99

घी में नमक डालकर गर्म करें और इससे बच्चे की छाती की मालिश करें। इससे बच्चे की सर्दी गायब हो जाएगी।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos