पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन और महिलाओं में एस्ट्रोजन का स्तर एंटी एजिंग से जुड़ा होता है। कुछ शोध में यह भी पता चला है कि ग्रोथ हार्मोन (जीएच-जिसे सोमाटोट्रोपिन या मानव विकास हार्मोन भी कहा जाता है) का स्तर भी उम्र के साथ गिरता है। शरीर में ग्रोथ हार्मोन और सेक्स हार्मोन दोनों की बदलने से बढ़ती उम्र से जुड़ी बीमारियों को दूर करने में मदद मिल सकती है। हालांकि इसे लेकर अभी कोई सबूत नहीं है। SCBI के मुताबिक ग्रोथ हार्मोन, मेलाटोनिन, टेस्टोस्टेरोन, और डीहाइड्रोएपियनड्रोस्टेरोन बढ़ती उम्र के असर को कम करने का काम करते हैं। इसका स्तर बढ़ाकर आप लंबे वक्त तक जवां लग सकते हैं।