एनोरेक्सिया (prevention of anorexia) की वजह से शार्लोट ने अपनी डाइट पर इतनी रोक लगा रखी थी कि लेट्यूस, गाजर और कोक जीरो पर निर्भर थी। शार्लोट ने कहा, मैंने लॉकडाउन की शुरुआत में बहुत संभल कर खाना शुरू किया। मुझे खुद को लेकर बहुत बुरा लगता था। मेरी खाने की आदते खराब होने लगी थीं। मेरी डाइट बहुत खराब होने लगी थी।