Diwali 2021: रूप चतुर्दशी पर इन 5 फेस पैक से निखारें अपना रूप, दिवाली पर नजर आएगी दमकती त्वचा

हेल्थ डेस्क : दीपावली (Diwali 2021) के एक दिन पहले नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi 2021) का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये 3 नवंबर, बुधवार को है। नरक चतुर्दशी को रूप चौदस और रूप चतुर्दशी नाम से भी जाना जाता है। दिवाली से पहले मनाए जाने के कारण इसे छोटी दिवाली भी कहते है। इस दिन सूर्योदय से पहले उबटन लगाकर नहाने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और रूप निखरता है। लेकिन इस बार क्यों ना रूप चौदस पर अपने स्किन को और ग्लोइंग और खूबसूरत बनाएं? आप सोच रहे होंगे कि वो कैसे? तो चलिए आज हम आपको बताते है, 5 ऐसे फेस पैक्स (face packs) के बारे में, जो आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगाएंगे... 

Asianet News Hindi | Published : Oct 31, 2021 10:32 AM IST
15
Diwali 2021: रूप चतुर्दशी पर इन 5 फेस पैक से निखारें अपना रूप, दिवाली पर नजर आएगी दमकती त्वचा

1 बड़ा चम्मच कॉफी, कोको पाउडर, शहद और दूध का पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं। इसे 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर धो लें। बता दें कि कॉफी मुंहासों को रोकती है और डेड स्किन निकालकर रंग गोरा करती है। वहीं, कोको पाउडर एक एंटीऑक्सीडेंट है, जो स्किन को रिपेयर करता है।
(File photo)

25

2 बड़े चम्मच दही, 1 बड़ा चम्मच शहद और एक चुटकी हल्दी को मिलाकर अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट बाद इसे धो लें। दही लैक्टिक एसिड और अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड से भरपूर होता है जो डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। शहद स्किन को सॉफ्ट और पिंपल्स को दूर करता है। 
(File photo)

35

2-3 चम्मच पका पपीता और कच्चा दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। एक बार सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। पपीते में पपैन नामक एंजाइम होता है जो डेड स्किन को हटाने के साथ ही रंगत निखारता है। वहीं, दूध रोमछिद्रों को साफ करने में मदद करता है और त्वचा को निखार भी देता है।
(File photo)
 

45

2 बड़े चम्मच ताजा एलोवेरा जेल, 1 चम्मच शहद और 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर को अच्छी तरह मिला लें और अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट बाद पानी से धो लें। एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो यह त्वचा को शांत और मॉइस्चराइज करता है। चंदन पाउडर कील-मुंहासों को रोकने में मदद करता है और ड्राय स्किन और झुर्रियों जैसे उम्र बढ़ने के संकेतों को भी कम करता है।
(File photo)

55

1 बड़ा चम्मच चावल का आटा, 1 बड़ा चम्मच ओट्स और 2 बड़े चम्मच शहद को मिलाएं और अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट लगाकर धो लें। चावल में फेरुलिक एसिड और एलांटोइन होता है, जो एक नेचुरल सनस्क्रीन का काम करता है। वहीं, ओट्स में सैपोनिन होते हैं जो प्राकृतिक क्लींजर होते हैं, वे रोमछिद्रों को बंद करने वाली गंदगी और ऑयल हटाने में मदद करते हैं।
(File photo)

ये भी पढ़ें- Diwali 2021: दूधी हलवा से लेकर धारवाड़ पेड़ा तक, भारत के कोने-कोने में दिवाली पर बनाई जाती है ये स्पेशल मिठाई

Sara Ali से लेकर Sonam Kapoor तक इस बीमारी से है परेशान, अगर आपको भी है ये सिम्टम्स तो अपनाएं ऐसी डाइट रूटीन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos