1. ब्लू बैरीज़ (BLUEBERRIES)
ब्लूबेरी विटामिन सी, फाइबर, मैंगनीज और अन्य एंटीऑक्सिडेंट का एक अच्छा स्रोत हैं। इस सुपर फूड को खाने से कई हेल्थ बेनिफिट तो मिलते ही हैं इसमें फाइबर होने की वजह से भूख कम लगता है। पेट भरा-भरा महसूस होता है जिसकी वजह से आप एक्सट्रा फूड लेने से बच जाते हैं। ब्लूबेरी को आप दही के साथ भी ले सकते हैं। बेरी पाई बनाकर खा सकते हैं। इस सुपरफूड को फल की तरह भी ले सकते हैं।