किंग्स कॉलेज लंदन के प्रोफेसर टिम स्पेक्टर और ZOE लक्षण ट्रैकर ऐप के चीफ ने कहा कि स्किन का छिलना कोरोना के लक्षणों में से एक है। उन्होंने कहा, ये आमतौर पर पैर की अंगुली पर ज्यादा दिखता है। यह चिलब्लेन्स की तरह दिखता है और इसमें त्वचा को छिलना भी शामिल है।