हेल्थ डेस्क : अक्सर पेरेंट्स की यह शिकायत होती है कि हमारा बच्चा पढ़ने के बाद भी चीजों को याद नहीं रख पाता है। कई बार तो बड़े लोगों के साथ भी ऐसा होता है कि बार-बार कोई चीज पढ़ने और उसे याद करने के बाद भी वह हमारे दिमाग में नहीं आ पाती है और हम चीजें भूलने लगते हैं। इसे सामान्य भाषा में याददाश्त का कम होना कहा जाता है। लेकिन आपको इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आप अपनी रूटीन लाइफ में इन 8 हैबिट्स को डेवेलप करेंगे, तो इससे आपकी याददाश्त (memory) तेज होगी और दिमाग भी तेजी से काम करने लगेगा...