- Home
- Career
- Education
- Upsc Interview Tricky Questions: रात में खींची गई फोटो में आंखें लाल क्यों दिखती हैं? जानें जवाब
Upsc Interview Tricky Questions: रात में खींची गई फोटो में आंखें लाल क्यों दिखती हैं? जानें जवाब
करियर डेस्क. यूपीएससी की परीक्षा हो (Union Public Service Comission), एसएससी की परीक्षा हो या बैंक की परीक्षा इंटरव्यू राउंड एक ऐसा स्टेज होता है जहां जाकर अच्छे-अच्छे कैंडिडेट्स के पसीने छूट जाते हैं। इंटरव्यू राउंड में अक्सर ट्रिकी सवाल (GK Tricky Questions) पूछे जाते हैं ऐसा कैंडिडेट्स के IQ लेवल का पता लगाने के लिए किया जाता है। लेकिन जब बात UPSC इंटरव्यू की होता फिर कंम्पटीशन और बढ़ जाता है। कई छात्र प्री और मेन क्लियर करने के बाद इंटरव्यू (UPSC Interview) नहीं निकाल पाते। UPSC का इंटरव्यू (jobs Interview) इतना कठिन होता है कि इंटरव्यू देने वाले छात्र का सर चकरा जाता है। इसमें जनरल नॉलेज के अलावा कुछ ट्रिकी सवाल भी शामिल हैं। आइये जानते हैं UPSC के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों और उनके जवाबों के बारे में।

सवाल- ऋग्वेद काल में मुख्यत: किस पर विश्वास किया जाता था?
जवाब- ऋग्वेद काल में लोग मुख्य रूप से बलि और कर्मकांड पर विश्वास करते थे।
सवाल- सारनाथ ने अपना पहला प्रवचन किसने दिया था था?
जवाब- सारनाथ में पहला प्रवचन महात्मा बुद्ध ने दिया था।
सवाल- रात में खींची गई फोटो में आंखें लाल क्यों दिखती हैं?
जवाब- आंख की पुतली सिर्फ एक खोखला भाग है और फ्लैश के कारण आपकी आंखों के पीछे का ब्लड दिखाई देता है।
सवाल- पृथ्वी के नीचे क्या है, धरती खोदने पर क्या निकलेगा?
जवाब- जैसे-जैस गहराई पर जाएंगे चट्टाने गर्म होती जाएंगी, इसके बाद बाहरी कोर जो पिघले लावा की है। खुदाई के दौरान लावा निकलेगा।
सवाल- शुभ काम करने से पहले दही शक्कर क्यों खाते हैं?
जवाब- दोस्तों इसे कई लोग परंपरा मानते हैं तो कई लोग इसे अंधविश्वास मानते हैं। ये केवल एक परंपरा है।
सवाल- हेल्थ सेक्रेटरी के रूप में क्या कर सकते हैं?
जबाव- डैश बोर्ड क्रियेट कर सकते हैं जो रियल टाइम आपको डेटा प्रोवाइड करे। आप एक टीम बना सकते हैं जो अलग-अलग विभागों को हैंडल करे। लगातार मीटिंग हो, जिला लेवल पर सीधे सीएमओ और डीएम को कोआर्डिनेट कर सकते हैं। यह भी करना है कि मेडिसिन और फूड की सप्लाई रेलवे या रोडवेज के माध्यम से सुनिश्चित हो। यह सब चीजें सुचारू रूप से चलती रहें। यह सब काम आप ऊपर से कर सकते हैं।
सवाल- सारे डेटा गवर्नमेंट के साथ शेयर करना है या नहीं?
जवाब- नहीं, जैसे आंतरिक सुरक्षा और फॉरेन रिलेशंस को लेकर सीक्रेट डेटा होता है। वह डेटा नहीं शेयर करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- Upsc Interview Tricky Questions: वो कौन सा डर है जो इंसान को खूबसूरत बनाता है? दिमाग हिला देगा जवाब
Upsc Interview Tricky Questions: शरीर के कौन से अंग में ब्लड की सप्लाई नहीं होती? जानें जवाब
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi