लाइफस्टाइल डेस्क: भारत में ज्यादातर लोग चावल खाते हैं। लेकिन कई बार चावल बनाते समय उसमें पानी ज्यादा पढ़ जाता है या कई लोग माड़ निकालकर भी चावल बनाते हैं। ऐसे में चावल के पानी को वो वेस्ट समझकर फेंके देते है। जिसे आप खराब चिपचिपा पानी समझकर फेंक देते है, वो आपकी त्वचा संबंधी समस्याओं या फिर सौंदर्य बढ़ाने के लिए हजारों की कीमत वाली क्रीम को मात दे सकता है। जी हां, इसका यूज आप चेहरे से लेकर अपने बालों तक में कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इसका इस्तेमाल करें।