दरअसल, चीन में 'जीरो कोविड' पॉलिसी लागू थी। जिसकी वजह से इस देश में कोरोना के पहले और दूसरे वेब का असर ज्यादा नहीं दिखा था। लेकिन जब पूरी दुनिया में कोरोना के मामले घटने लगे तक चीन ने 'जीरो कोविड' पॉलिसी को हटा दिया और लोग बिना किसी सुरक्षा के काम करने लगे। जिसकी वजह से मामला बढ़ने लगा है। इसलिए जबतक कोरोना पूरी तरह खत्म ना हो जाए, तब तक सावधानी बरतनी जरूरी है।