मिट्टी, गर्म झील, झरना या फिर नदी में अमीबा ( naegleria fowleri ameba) पाया जा सकता है। इतना ही नहीं, स्विमिंग पूल में भी दीमाग को खाने वाला अमीबा पाया जा सकता है। 2009 से लेकर 2018 तक अमेरिका में अमीबा के 34 केस (Naegleria fowleri infections) पाए गए हैं।