बच्चे के दिमाग को खा गए कीड़े, दर्दनाक मौत के बाद पता चला, पार्क में खेलते वक्त हुई थी छोटी सी चूक

टेक्सास. अमेरिका के टेक्सास में चौंकाने और अलर्ट करने वाली घटना सामने आई है। घटना आपके बच्चों से जुड़ी हुई है। उनकी जिंदगी और मौत को लेकर है। आप की या आपके आसपास वालों की लापरवाही को लेकर है। वह लापरवाही, जिससे आपके बच्चे की मौत हो सकती है। जी हां। चौंकने से पहले उस बच्चे की कहानी सुन लीजिए, जिसकी पार्क में खेलने की वजह से मौत हो गई। बच्चे का गुनाह बस इतना था कि वह खेलने के लिए पार्क में चला गया था। इसके बाद उसके साथ जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया। उसके दिमाग को कीड़ों ने खा डाला। आखिर में उस मासूम की मौत हो गई। जानें कैसे पार्क में खेलने की वजह से बच्चे की मौत हुई....
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2021 6:11 AM IST
16
बच्चे के दिमाग को खा गए कीड़े, दर्दनाक मौत के बाद पता चला, पार्क में खेलते वक्त हुई थी छोटी सी चूक

मामला टेक्सास का है। यहां स्प्लैश पैड की वजह से एक बच्चा ब्रेन इटिंग अमीबा (Amoeba) के संपर्क में आ गया, जिससे 6 दिन के अंदर ही उसकी मौत हो गई। Amoeba अगर नाक या मुंह के जरिए शरीर में घुस जाए तो जानलेवा हो सकता है। अमीबा से संक्रमित होने वाले 95 फीसदी लोगों की मौत हो जाती है। 
 

26

मिट्टी, गर्म झील, झरना या फिर नदी में अमीबा ( naegleria fowleri ameba) पाया जा सकता है। इतना ही नहीं, स्विमिंग पूल में भी दीमाग को खाने वाला अमीबा पाया जा सकता है। 2009 से लेकर 2018 तक अमेरिका में अमीबा के 34 केस (Naegleria fowleri infections) पाए गए हैं। 
 

36

अर्लिंग्टन के अधिकारियों ने कहा कि शहर और टैरेंट काउंटी पब्लिक हेल्थ को 5 सितंबर को सूचित किया गया था कि एक बच्चे को अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस के संक्रमण की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।    
 

46

बच्चे की बीमारी के बारे में जानने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने जांच शुरू की और अर्लिंग्टन के सभी सार्वजनिक स्पलैश पैड बंद कर दिए। सीडीसी ने स्प्लैश पैड के पानी में अमीबा की उपस्थिति की पुष्टि की।
 

56

डिप्टी सिटी मैनेजर लेमुएल रैंडोल्फ (Deputy City Manager Lemuel Randolph) ने कहा, पानी को लेकर रोजाना की साफ-सफाई में कमी पाई गई। हम रख-रखाव के मानकों को पूरा नहीं कर पाए। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, जब दूषित पानी नाक से शरीर में प्रवेश करता है तो लोग आमतौर पर लोग इससे संक्रमित हो जाते हैं।
 

66

अमीबा लोगों को तभी प्रभावित करता है, जब आप गंदे पानी के संपर्क में आते हैं। अगर ये गंदा पानी आपके शरीर के अंदर चला गया तो संक्रमित कर सकता है। ये संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे में नहीं फैलता है। इसलिए जरूरी है कि अगर कहीं पार्क में आपका बच्चा जा रहा है, वहां पानी है तो चेक कर लें कि वह साफ है या नहीं। 

नोट- खबर में इस्तेमाल सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं

ये भी पढ़ें

लड़की ने सोचा कि वह नौकरी कर रही है, लेकिन एक दिन पता चला, CCTV कैमरे से उसकी एडल्ट फिल्म बन रही थी

घर के अंदर रहस्यमयी दरवाजा देख खुश हुआ कपल, लेकिन खुलते ही निकल पड़ी महिला की चीख

पेट सही करने का वैज्ञानिक तरीका: लाइफ स्टाइल में करें ये 3 बदलाव, दूर हो जाएगी टॉयलेट से जुड़ी दिक्कत

एक दिन में 300 आदमियों से संबंध बनाने वाली पॉर्न स्टार, इंडस्ट्री छोड़ क्यों बन गई प्रोफेशनल रेसलर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos