नॉनवेज फूड
जो लोग नॉनवेज फूड लेते हैं, उन्हें अपने भोजन में चिकन, ताजी मछली और अंडा शामिल करना चाहिए। जिन लोगों की उम्र ज्यादा है, उन्हें अंडे का सिर्फ सपेद वाला हिस्सा खाना चाहिए। प्याज, लहसुन, अदरक जैसे मसालों का इस्तेमाल जरूर करें। ज्यादा तला-भुना भोजन नहीं करें।
(फाइल फोटो)