हेल्थ डेस्क : कोरोनावायरस का Omicron वैरिएंट पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। अब तो भारत में भी इसके लगातार मरीज मिलते जा रहे हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) यूरोप ने चेतावनी दी है कि 5 से 14 साल के बच्चों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कई देशों में बच्चों में संक्रमण के मामले 2 से 3 गुना बढ़े हैं। इससे पहले WHO ने इसे चिंता की विषय बताया था। ऐसी स्थिति में जब बच्चों को वैक्सीन भी नहीं लगी, तो क्या है उनके लिए खतरनाक है? आइए आपको बताते हैं, क्या कहता है WHO और इससे कैसे बचाव करें...