शॉकिंग क्राइम से मचा हाहाकार: एक ही परिवार के 4 लोगों की काट दी गर्दन, खौफनाक मंजर देख भागे लोग

Published : Oct 02, 2021, 03:54 PM ISTUpdated : Oct 02, 2021, 04:07 PM IST

पश्चिम सिंहभूम (jharkhand). झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक ही परिवार के चार लोगों की गर्दन काटकर मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वालों में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए कैसे नींद में ही उतार दिया मौत के घाट...  

PREV
15
शॉकिंग क्राइम से मचा हाहाकार: एक ही परिवार के 4 लोगों की काट दी गर्दन, खौफनाक मंजर देख भागे लोग

दरअसल, यह खौफनाक क्राइम  हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केनपोसी गांव का है। जहां  जमीन विवाद को लेकर 4 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मरने वालों में पति, पत्नी, देवर और 6 साल का बच्चा शामिल है।

25

गांव के लोगों ने जब यह खौफनाक मंजर देखा तो उनके होश उड़ गए। फौरन पुलिस को बुलाकर मामले की जानकारी दी। शवों की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि सभी की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर की गई हो। हालांकि पुलिस ने घटनास्थल पर किसी तरह का हथियार बरामद नहीं किया है।

35

ग्रमीणों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शवों की हालत देख ऐसा लगता है कि जैसे शुक्रवार रात को नींद में ही लोगों की हत्या की गई हो। सुबह जब खेत पर काम पर निकले तो चारों के शव खून लथपथ हालत में पड़े मिले।

45

बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन अधिकारी कुछ भी कहने से इनकार रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा होगा।

55

पुलिस ने शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान ओनामुनी खंडाईत (26), उसकी पत्नी मानी खंडाईत (22), बेटा मुगरू खंडाईत (6) और भाई गोबरो खंडाईत (22) के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें-UP: बजरंगबली को बंदर बोलता था IAS इफ्तिखारुद्दीन, कहता था- जानवरों की पूजा करते हो, सामने आए ऐसे 65 वीडियो


यह भी पढ़ें-साकीनाका रेप-मर्डर केस - पीड़िता से आरोपी की थी जान-पहचान, छुटकारा पाने की कोशिश की तो की बर्बरता

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories