धनतेरस या दीपावली पर श्रीमंगल यंत्र का पूजन कर स्थापना करें। इस यंत्र के नियमित पूजन से शीघ्र ही सभी प्रकार के कर्जों से मुक्ति मिल जाती है। मंगल भूमि कारक ग्रह है। अत: जो इस यंत्र को पूजता है वह अचल संपत्ति यानी फ्लैट, प्लॉट, जमीन और मकान का मालिक होता है। इस यंत्र की पूजा से और भी कई फायदे होते हैं।