लाइफस्टाइल डेस्क: 22 मार्च को वर्ल्ड वाटर डे के रूप में मनाया जाता है। भारत में गर्मी ने अब दस्तक देनी शुरू कर दी है। अभी से लेकर मानसून के आगमन तक पानी की किल्लत की खबरें आपको सुनने के लिए मिलती रहेगी। अगर बात पृथ्वी पर पानी की मौजूदगी की करें, तो पूरी धरती 71 फीसदी पानी से ढंकी है। लेकिन इसमें से मात्र 3 प्रतिशत पानी ही इंसान के पीने लायक है। सर्वे में ये बात सामने आई है कि पूरी दुनिया में 10 में से 4 लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। ऐसे में जरुरी है कि अभी से हम पानी बचाना शुरू कर दें। छोटी-छोटी चीजों का ध्यान देकर आप दिनभर में सैंकड़ों लीटर पानी बचा सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कैसे आप भी पानी बचाने में कर सकते हैं दुनिया की मदद...