सार

Diana Penty jewellery ideas for girls: एक्ट्रेस डायना पेंटी जैसी ज्वेलरी डिजाइन चुन आप शादी या इंगेजमेंट पार्टी में छा सकती हैं। जानिए फ्लोरल लहंगे के साथ हार, जड़ाऊ स्टोन हार, वी शेप हार, स्टेटमेंट ड्रॉप इयररिंग्स के बारे में। 

लाइफस्टाइल डेस्क: इंगेजमेंट और शादी की सहालकों का महीना जल्दी शुरू होने वाला है। अगर आप भी अपने भैया या किसी नजदीकी रिश्तेदार की सगाई पार्टी अटेंड करने जा रही हैं तो खास ज्वेलरी जरूर चुन लें। हम आपको एक्ट्रेस डायना पेंटी के ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ ज्वेलरी कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं। आप साड़ी या फिर लहंगा के साथ ट्रेडिशनल और लेटेस्ट डिजाइन की ज्वेलरी पहन सज सकती हैं।

स्टोन का हैवी नेकलेस 

View post on Instagram
 

अगर आपने इंगेजमेंट पार्टी में फ्लोरल प्रिंट का लहंगा पहना है तो उसके साथ जड़ाऊ स्टोन वाला हार पहन सकती हैं।वी शेप हार में नीचे लटकन वाले मोती बेहद प्यार लगते हैं। फैशनेबल हार आपको आसानी से 500 रु की कीमत में लोकल मार्केट में मिल जाएंगे। 

स्टेटमेंट गोल्ड प्लेटेज इयररिंग्स

View post on Instagram
 

डायना पेंटी ने लहंगे के साथ स्टेटमेंट ड्रॉप इयररिंग्स पहने हैं। ऐसे गोल्ड प्लेटेड इयररिंग्स आपको ₹500 के अंदर आसानी से मिल जाएंगे। अगर आपने कंधे तक लटकने वाले हैवी इयररिंग्स पहने हैं तो आपको गले में कोई भी ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं। साथ में आप गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स पहनकर अपने ज्वेलरी लुक को पूरा कर सकती हैं।

मिरर वर्क चांद बालियां

View post on Instagram
 

चांद बालियों का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है। आप अगर इंगेजमेंट पार्टी के लिए सूट का सलेक्शन कर रही हैं तो स्टेटमेंट चांद बालियां पहन खूबसूरत दिख सकती हैं। आजकल आपको मिरर वर्क वाली चांद बालियां भी मिल जाएंगी जो मिरर वर्क सूट या फिर साड़ी के साथ खूब जचती हैं। डायना पेंटी के सुंदर लुक को रीक्रिएट आप महफिल की जान बन सकती हैं। 

स्टड्स विद चोकर

View post on Instagram
 

अगर आपको पार्टी वियर के लिए हैवी ज्वेलरी का सलेक्शन नहीं करना है तो आप सिंपल से मोती वाले चोकर और स्टड्स पहन कर भी बिजलियां गिरा सकती हैं। आप अपने आउटफिट के मैचिंग के हिसाब से मोतियों का रंग चुनें। अगर आपने सफेद या आइवरी रंग पहना है तो साथ में पर्ल वाले चोकर आप पर खूब जमेंगे। 

चेन वाले हैवी झुमके

View post on Instagram
 

चैन वाले झुमको का फैशन आज का नहीं बल्कि बहुत पुराना है।मार्केट में लेटेस्ट डिजाइन के चैन वाले झुमके आ गए हैं। आप अपनी साड़ी या फिर लहंगे लुक को कंप्लीट करने के लिए गोल्ड प्लेटेड झुमके पहन सकती हैं। हैवी झुमकों के साथआपका लुक बेहद फैशनेबल दिखेगा।

और पढ़ें:  शादी सीजन में बनें शाही, चुनें Gold Hyderabadi Bangles की नई Designs