इंदौर, मध्य प्रदेश. कोरानाकाल में मेडिकल स्टाफ (medical staff) की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा बढ़ गई है। लेकिन अब इस दिशा में घोर लापरवाहियां भी सामने आ रही हैं। अस्पतालों में मरीजों के साथ दुर्व्यवहार, इलाज में कोताही के अलावा निजी अस्पतालों में अनाप-शनाप बिल के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के लगातार केस बढ़ रहे हैं। बावजूद सरकारी इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। सबसे शर्मनाक बात यह कि लोगों को अस्पतालों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नया मामला इंदौर के यूनिक अस्पताल से जुड़ा है। यहां स्टाफ की लापरवाही से चूहे एक लाश को कुतर गए। बता दें कि मध्य प्रदेश में एक्टिव केस 22542 हो गए हैं। इनमें से 9 हजार केस सिर्फ इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में हैं। पढ़िए कोरोना संकट में अव्यवस्थाओं की कहानियां...