भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक परिवार ने बेटे के जन्म की खुशी में शहर के 200 किन्नरों को भोज पर आमंत्रित किया। उनकी पसंद के पकवान बनवाए और किन्नर गुरुओं का शॉल-श्रीफल से सम्मानित किया। यहां किन्नर समाज ने भजन कीर्तन गाए और बच्चे का आशीर्वाद दिया। अन्नपूर्णा कॉम्प्लेक्स में रहने वाले आयोजक दीपक सिंह ठाकुर और उनकी पत्नी आशा ने बताया कि जैसे ब्राह्मणों, कन्याओं आदि का भोज होता है ऐसे ही एक प्रथा शुरू करनी चाहिए, जिसमें किन्नर समाज का भोज हो और उनको सम्मान मिले। जानिए इस अनूठे पूरे कार्यक्रम के बारे में...