छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश). देश में लाखों महिलाओं ने कला यानि 24 अक्टूबर को सुहाग का प्रतीक त्यौहार करवाचौथ मनाया। जहां पत्नियों ने चांद का दीदार करके पति से हाथ से पानी पीकर व्रत तोड़ा। लेकिन एमपी के छिंदवाड़ा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जो पुलिस विभाग के लिए शान की बात है। यहां एक महिला पुलिस अफसर ने ड्यूटी का फर्ज भी निभाया और अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत भी रखा। जब वह घर नहीं जा पाईं तो उन्होंने ड्यूटी पर रहते हुए अपना व्रत खोला। पढ़िए एक महिला पुलिस अफसर की सलाम करने वाली कहानी...