टीआई अपूर्वा चौरसिया ने बताया कि टी-20 वर्ल्ड कप भारत-पाकिस्तान मैच होने के कारण वह सुरक्षा के लिहाज से शहर में ड्यूटी पर तैनात थी। मेरे व्रत की वजह से कोई परेशानी नहीं आए इसलिए मैंने घर जाना उचित नहीं समक्षा। इसलिए मैंने सोचा कि क्यों ना ऐसा किया जाए जिससे व्रत का पालन भी हो और ड्यूटी में खलल भी ना हो।