दतिया. मध्य प्रदेश में अवैध शराब से अभी तक आपने इंसानों के मरने की खबरें सुनी थीं, लेकिन अब अफसरों ने कुछ इस तरह लापरवाही बरती है कि बेजुबान गायें भी इससे नहीं बच पा रही हैं। दतिया जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां अवैध शराब के पीने से पांच गायों की मौत हो गई। वहीं कुछ बीमार बताई जा रही हैं। बताया जाता है कि शराब के नशे में इन गायों की पहले तो नशे धुत्त होकर यहां-वहां दौड़ती रहीं और लोगों को मारती रहीं। फिर कुछ ही देर बाद उनकी तड़प-तड़पकर मौत होने लगी। पढ़िए चौंकाने वाला मामला...