अमेरिका की लूना सोसाइटी इंटरनेशनल फर्म (Luna Society International Firm) चांद पर जमीन बेचने का दावा करती है। अभिलाष ने ईमेल की जरिए चांद पर जमीन बेचने वाली फर्म से संपर्क किया और उन्हें बताया गया कि चांद पर 12 साइट हैं, जहां पर अपनी मर्जी के मुताबिक जमीन खरीद सकते हैं। फर्म की वेबसाइट पर चांद की 12 लोकेशन दिखाई गईं, जिनके अलग-अलग एकड़ के हिसाब से भाव थे।