भोपाल, मध्य प्रदेश. कोरोना संक्रमण को रोकने लॉकडाउन का निर्णय सही था, लेकिन ये तस्वीरें सरकारों की बदइंतजामी और नाकामी को दिखाती हैं। ये तस्वीरें बताती हैं कि इन गरीबों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया। भले ही इन्हें भोजन मुहैया कराने सरकारें और स्वयंसेवी संगठन आगे आए, लेकिन यह व्यवस्था आधी-अधूरी ही साबित हुई। कई जगहें गरीबों को तीन-तीन टाइम भोजन मिल रहा, तो कई जगह गरीबों को एक वक्त की रोटी के लिए भी लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है। यह तस्वीर मध्य प्रदेश के उज्जैन की है। उज्जैन में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला है। यहां लॉकडाउन में सख्ती बरती जा रही, लेकिन इन जैसे गरीबों के खाने बाबत पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। वर्ना एक मासूम बच्ची चिलचिलाती धूप में सड़क पर पड़े गेहूं के दाने बीनने क्यों आती?