सिपाही विवेक ने बताया कि मेरा परिवार राजस्थान के धौलपुर में रहता है। जहां मेरे माता-पिता, दादा और दादी हैं, सभी बुर्जुग हो चुके हैं, ऐसे में मेरी उनको जरूरत थी। ग्वालियर से धौलपुर की दूरी करीब 100 किलोमीटर के आसपास है। अगर परिवार में कोई परेशानी आती तो इस दूरी को दो से तीन घंटे में तय करके उनके पास चला जाता। लेकिन अब पत्नी का तबादला मंदसौर जो गया है, ऐसे में हम अपने घर से करीब 600 किमी दूर हो गए। यहां से जाने में पूरा एक दिन निजी कार से चाहिए। वहीं पुलिस विभाग में छुट्टी ज्यादा कहां मिलती हैं।