मुंबई. दुनिया की सबसे बड़ी स्लम और मुंबई का दिल भी कहे जाने वाली धारावी झुग्गी बस्ती की किस्मत बदलने वाली है। क्योंकि अब इसका कायाकल्प होने वाला है। क्योंकि इसको री-डेवलव करने का जिम्मा देश के सबसे अमीर शख्स यानि गौतम अडानी की कंपनी को सौंपा गया है। अदाड़ी इंफ्रा इसको 50,69 करोड़ में चमकाकर देगी। जिसके बाद बड़ी-बड़ी इमारतें, लंबी-चौड़ीं सडकें और स्कूल वा अस्पताल होंगे। महाराष्ट्र सरकार ने धारावी झुग्गी बस्ती को री-डेवलप करने के लिए 17 सालों का लक्ष्य रखा है। इस प्रोजेक्ट के सीईओ एसवीआर श्रीनिवास ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में से एक के पुनर्विकास के लिए 5,069 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। उन्होंने कहा कि अब सरकार को इसका ब्योरा भेजा जाएगा।