सार

पीएम मोदी ने संभाजीनगर रैली में कांग्रेस और INDIA गठबंधन पर देश बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष कश्मीर में 370 बहाल करना चाहता है और पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है। चुनाव देशभक्तों और औरंगजेब समर्थकों के बीच है।

PM Narendra Modi in Chhatrapati Sambhajinagar: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कश्मीर के 370 से लेकर बंटेंगे तो कटेंगे तक हावी है। पीएम मोदी मोदी ने एक बार फिर संभाजीनगर में रैली के दौरान कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर देश को बांटने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस व INDIA अलायंस कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करना चाह रहे हैं। वह लोग कश्मीर में अलग संविधान लागू करना चाहते हैं। कांग्रेस और उसके सहयोगी दल पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां का चुनाव देशभक्त संभाजी महाराज पर अनुयायियों और औरंगजेब की तारीफ करने वालों के बच है।

कांग्रेस 370 की बहाली का प्रस्ताव पास कर चुकी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने एक प्रस्ताव पास किया है कि वह कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करेगी। पीएम ने कहा कि जब बीजेपी ने कश्मीर को अनुच्छेद 370 से फ्री किया तो कांग्रेस ने इसका संसद और कोर्ट में विरोध किया। अब वह फिर से उसे बहाल करना चाहते हैं। लेकिन वह चाहते हैं कि कश्मीर सरकार पूरी तरह से बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के संविधान से चले।

कांग्रेस जातियों में लोगों को बांटना चाहती

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस कास्ट बेस्ड रिजर्वेशन का विरोध करती है। वह चाहती है कि एससी,एसटी और ओबीसी के लोग छोटी-छोटी जातियों में बंट जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस कहती है कि रिजर्वेशन देश के खिलाफ है। वह अभी तक यह मान नहीं पा रहे हैं कि देश में दस साल से एक ओबीसी देश का प्रधानमंत्री है। उन्होंने कहा कि ओबीसी की सबसे बड़ी हितैषी बीजेपी है। कांग्रेस केवल जातियों को आपस में लड़ाना चाहती है। आजादी के बाद से ही कांग्रेस ओबीसी जातियों की विरोधी रही है। एक बार फिर उसका नापाक इरादा सामने आया है और वह जाति से समाज को तोड़ना चाहती।

यह भी पढ़ें:

ISKCON का पनवेल में मोदी का स्पेशल वेलकम, विशेष अनुष्ठान भी किया, देखें Video