जम्मू. अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास 8 जुलाई को बादल फटने(cloudburst near the holy cave shrine of Amarnath) से आई बाढ़ में अब भी 40 लोग लापता बताए जाते हैं। इस हादसे में प्रशासन ने 16 लोगों की मौत की पुष्टि की है। इस प्राकृतिक आपदा के चलते अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया था, जिसे 11 जुलाई को फिर से शुरू कर दिया। जम्मू की डिप्टी कमिश्नर अवनी लवासा ने बताया कि 11 जुलाई से सभी रजिस्टर्ड यात्रियों को भगवती नगर बेस कैम्प पहुंचने को कहा गया था। दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर के बेस कैम्पों के लिए 4,000 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना होने से पहले मौसम खराब हो गया था, जिससे यात्रा रोकनी पड़ी थी। एक दिन के लिए स्थगित रहने के बाद सोमवार को अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू हो गई। इस दौरान नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स(NDRF) और आर्मी के अलावा अन्य रेस्क्यू टीम लगातार मलबे और पहाड़ियों के नीचे लापता लोगों की तलाश कर रही है। सेना बीमार लोगों की मदद कर रही है, यात्रियों के लिए भोजन-पानी का प्रबंध भी कर रही है। देखिए कुछ तस्वीरें और पढ़िए बाकी डिटेल्स...