दिल्ली के बाद महाराष्ट्र...क्या है प्लाज्मा थेरेपी, कोरोना से बचने के लिए दो राज्यों ने जताया भरोसा

नई दिल्ली. कोरोना से निपटने में प्लाज्मा थेरेपी कुछ हद तक सफल हुई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तो प्लाज्मा बैंक बनाने का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र में भी प्लाज्मा थेरेपी का सबसे बड़ा ट्रायल होगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में हम कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा बैंक बनाने जा रहे हैं। देशभर में ये पहला प्लाज्मा बैंक होगा। मैं ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील करता हूं। यह 'प्लाज्मा बैंक' दिल्ली में लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान में स्थापित किया जाएगा। आपके आने-जाने और टैक्सी का खर्चा सरकार देगी बस आप प्लाज्मा देने के इच्छुक हों।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 29, 2020 11:30 AM IST / Updated: Jul 01 2020, 02:58 PM IST
110
दिल्ली के बाद महाराष्ट्र...क्या है प्लाज्मा थेरेपी, कोरोना से बचने के लिए दो राज्यों ने जताया भरोसा


कोरोना से ठीक हो चुके मरीज के शरीर से प्लाज्मा लिया जाता है। प्लाज्मा खून में बनता है, इससे एक से दो लोगों को ठीक कर सकते हैं। 
 

210


प्लाज्मा थेरेपी में एंटीबॉडी का इस्तेमाल किया जाता है। किसी वायरस के खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी तभी बनता है, जब व्यक्ति संबंधित वायरस से पीड़ित हो। जैसे कि जो व्यक्ति कोरोना से पीड़ित होने के बाद ठीक हो गया, उस व्यक्ति के शरीर में कोरोना वायरस के खिलाफ एंडीबॉडी बनता है। यह एंटीबॉडी तब ही बनता है जब मरीज ठीक हो जाता है। 

310


बीमार रहने के दौरान शरीर में तुरन्त एंटीबॉडी नहीं बनता है। कोरोना से जो व्यक्ति ठीक हो चुकी है उसके शरीर में एंटीबॉडी बना होता है। वह एंटीबॉडी उसके शरीर से निकालकर कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शरीर में डाल दिया जाता है। इससे मरीज के ठीक होने की संभावना ज्यादा होती है।

410


प्लाज्मा थेरेपी कितना कारगर है यह साफ तौर पर कहा नहीं जा सकता। लेकिन चीन में कुछ मरीजों को इससे फायदा हुआ था। दिल्ली में भी मरीजों को इससे फायदा पहुंचा था।

510


कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होने वाले मरीज प्लाज्मा दे सकते हैं। लेकिन शर्त है कि वायरस के संक्रमण से ठीक होने के बाद 14 दिन तक जिसमें दोबारा लक्षण न दिखे। दूसरी शर्त है कि थ्रोट-नेजल स्वैब की रिपोर्ट तीन बार नेगेटिव आने के बाद डोनेट कर सकता है।

610

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लाज्मा दान से जुड़ी जानकारियों को लेकर सरकार हेल्पलाइन भी शुरू करेगी। केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने अब तक कोविड-19 के 29 मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी का क्लीनिकल ट्रायल किया है और इसके परिणाम उत्साहजनक रहे हैं।

710

महाराष्ट्र सरकार ने ऐलान किया कि कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज को प्‍लाज्‍मा थेरेपी सुविधा केन्‍द्र शुरू हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा प्लाज्मा थेरेपी सेंटर होगा। 

810


महाराष्ट्र में सोमवार को शुरू होने वाले ट्रायल के दौरान 500 मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी की दो डोज दी जाएंगीं। बताया जा रहा है कि इस ट्रायल के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 70 करोड़ रुपये का बजट जारी किया था।
 

910
1010
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos