Modi Birthday:कभी नीरदलैंड में चलाई साइकिल-कभी एडवेंचर... जिंदगी में एनर्जी लाने के लिए क्या करना चाहिए

नई दिल्ली. पीएम मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है। गुजरात में जन्में मोदी की शख्सियत ही उन्हें खास बनाती है। 70 साल की उम्र में भी चेहरे पर कभी थकान नहीं दिखती। हर कार्यक्रम में एक नई ऊर्जा के साथ नजर आते हैं। इसकी शायद एक वजह ये है कि वे जिंदगी को बोझिल बनाकर नहीं जीते हैं। उन्हें कभी बच्चों के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है तो कभी मैन वर्सेस वाइल्ड जैसे कार्यक्रम में एडवेंचर करते हुए। ये उनकी जिंदगी का वह पहलू है, जो एक पीएम की व्यस्तताओं के बीच उनमें नई ऊर्जा का संचार करती है।  Asianet News hindi ने "मोदी एक सीख" नाम से एक सीरीज की शुरुआत की है, जिसकी चौथी कड़ी में बताएंगे कि पीएम मोदी की वह कौन सी एक्टिविटी है, जिनसे आम आदमी जिंदगी की बोरियत को खत्म कर सकता है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2021 2:14 AM IST / Updated: Sep 17 2021, 07:51 AM IST
18
Modi Birthday:कभी नीरदलैंड में चलाई साइकिल-कभी एडवेंचर... जिंदगी में एनर्जी लाने के लिए क्या करना चाहिए

पीएम मोदी की खासियत रही है कि वे बच्चों के साथ मस्ती करने में नहीं चूकते हैं। उदाहरण ये तस्वीर है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनका परिवार 23 फरवरी 2018 को भारत आया था। इस दौरान राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बच्चों के साथ ये फनी अंदाज दिखा था। इस दौरे में भारत और कनाडा ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे, जिनमें से एक ऊर्जा सहयोग भी है।

28

ये पीएम मोदी की बड़ी खासियत है। जैसे वे हर दिवाली सेना के जवानों के साथ मनाते है। वैसे ही साल 2018 में पीएम मोदी ने बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया था। रक्षाबंधन के मौके पर बच्चों ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधी था। इस दौरान पीएम मोदी ने भी बच्चों के साथ मस्ती की। उनके बारे में पूछा था।

38

तस्वीर साल 2018 की है। अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी वाराणसी के एक सरकारी स्कूल पहुंचे थे। यहां नरौर में बच्चों के साथ अपना 68वां जन्मदिन मनाया था। यहां बच्चों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि उन्हें सवाल पूछने से कभी नहीं डरना चाहिए, क्योंकि यह सीखने का एक महत्वपूर्ण पहलू है।

48

पीएम मोदी की खासियत रही है कि वे हमेशा अपनी एक्टिविटी से लोगों को चौंकाते हैं। कभी भी एक आम आदमी की तरह लोगों के बीच पहुंच जाते हैं। ये तस्वीर फरवरी 2020 की है। पीएम मोदी अचानक इंडिया गेट पर चल रहे हुनर हाट में पहुंच गए। वहां करीब 50 मिनट तक थे। इस दौरान उन्होंने एक स्टॉल पर लिट्टी चोखा और चाय पी। इतना ही नहीं, लिट्टी चोखा खाने की पेमेंट 120 रुपए दिए थे।

58

पीएम मोदी भारत में ही नहीं, बल्कि बाहर भी अपनी एक्टिविटी से लोगों को चौंका देते हैं। ये तस्वीर जून 2017 की है। नीदरलैंड की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए। दरअसल, नीदरलैंड के पीएम ने मोदी को साइकिल गिफ्ट की। मोदी ने ट्विटर पर इस तोहफे के लिए उनका धन्यवाद किया और फोटो भी शेयर की।

68

70 साल की उम्र में पीएम मोदी ने मैन वर्सेज वाइल्ड शो में जाकर सभी को चौंका दिया था। ये एक एडवेंचर का शो है। लेकिन यहां पीएम मोदी ने जो किया, उससे युवाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में दौरान उन्होंने कहा था कि अगर इसे वेकेशन कहते हं तो ये पिछले 18 साल में मोरा पहला वेकेशन होगा। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई अहम किस्सों के बारे में बताया था।

78

मैन वर्सेज वाइल्ड में पीएम मोदी की एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी। तस्वीर में दिख रहा था कि पीएम मोदी वज्रासन मुद्रा में बैठे हैं। तस्वीर को देखकर लोगों ने कहा था कि ये बहुत ही कठिन मुद्रा है। लेकिन पीएम मोदी ने इसे बहुत ही आसानी से कर लिया। ये बताता है कि इस उम्र में भी वे कितने फिट हैं। इतना ही नहीं, ग्रिल्स ने पीएम मोदी को हाथ से बनाई हुई नाव में नदी पार कराई।

88

देश या देश से बाहर, पीएम मोदी जहां भी जाते हैं बच्चों के साथ घुल मिल जाते हैं। इसका उदाहरण ये तस्वीर है, जिसकी खूब चर्चा हुई थी। ये तस्वीर जापान की है, जब पीएम मोदी दौरे पर थे। वे क्वोटो स्थित किनकाकू जी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे, वहां उन्होंने बच्चे के कान खींचे, जिसकी तस्वीर वायरल हुई। 

ये भी पढ़ें...

योग से लेकर स्ट्रिक्ट डाइट तक...पीएम मोदी की तरह, इन 8 तरीकों से खुद को रख सकते हैं फिट और हेल्दी

चलने में आत्मविश्वास-दोस्तों से गर्मजोशी भरी मुलाकात...पीएम मोदी की बॉडी लैंग्वेज से सीखने वाली 8 बातें

Modi Birthday: टीम को मोटिवेट करना-जीत का फार्मूला देना..PM ने जैसे कोरोना में संभाला, उससे सीखने वाली 8 बातें

PM Modi Birthday: पीएम मोदी किसे मानते हैं सबसे बड़ी चुनौती..ऐसी 7 क्वालिटी जो युवा उनसे सीख सकता है

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos