Modi Birthday: टीम को मोटिवेट करना-जीत का फार्मूला देना..PM ने जैसे कोरोना में संभाला, सीखने वाली हैं 8 बातें

नई दिल्ली. 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है। इस दिन कई राज्यों में मेगा वैक्सीन ड्राइव अभियान चलाया जाएगा। जिस महामारी ने दुनिया में हड़कंप मचा लिया। लाखों लोगों की जान गई, उस बीमारी से निपटने के लिए पीएम मोदी ने ऐसा क्या किया कि WHO ने भी तारीफ की।  WHO चीफ गेब्रेयसस ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि अन्य देशों को आपसे सीखने की जरूरत है। दरअसल, ये पीएम मोदी के काम करने का तरीका है, जो इतनी बड़ी आपदा में बिना घबराए एक के बाद एक फैसले लेते चले गए और दुनिया में मिसाल कायम की। Asianet News hindi की "मोदी एक सीख" नाम की सीरीज में आज उन्हीं खूबियों के बारे में बात करेंगे। सीरीज की इस कड़ी में बताएंगे कि कैसे पीएम मोदी की खूबियों से विपरीत परिस्थिति से निपटने की सीख ली जा सकती है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2021 2:00 AM IST / Updated: Sep 17 2021, 07:51 AM IST
17
Modi Birthday: टीम को मोटिवेट करना-जीत का फार्मूला देना..PM ने जैसे कोरोना में संभाला, सीखने वाली हैं 8 बातें

कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत ने सिर्फ देश के अंदर ही नहीं, बल्कि बाहर भी लोगों की मदद की। भारत ने एकजुटता दिखाते हुए दुनिया के कई देशों को कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराई। WHO ने इस खूबी को देखकर कहा था कि वैक्सीन इक्विटी को सपोर्ट करने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद। कोवैक्स के लिए आपकी प्रतिबद्धता और COVID19 वैक्सीन की खुराक को 60 से अधिक देशों के साथ शेयर करने से मदद मिल रही है। मुझे उम्मीद है कि बाकी देश भी आपके इस काम को फॉलो करेंगे।

27

कोरोना महामारी में पीएम मोदी ने अपने काम करने के समय को बढ़ा दिया था। पीयूष गोयल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि केंद्र सरकार कोविड महामारी के खिलाफ 24 घंटे काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन में 18-19 घंटे काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि कोरोना महामारी को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।

37

पीएम मोदी ने कोविड को हराने का कई बार फॉर्मूला दिया। पहले उन्होंने कोरोना के फुल फॉर्म के नाम पर फॉर्मूला दिया। को- कोई, रो-रोड पर, ना- ना निकले। अपने इस मैसेज से पीएम ने साफ समझा दिया कि कोरोना से बचना है तो रोड पर न निकले। फिर दूसरी लहर में पीएम मोदी ने राज्यों को 4T का मंत्र दिया था। पीएम मोदी ने वर्चुअल मीटिंग में कहा था हमें टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और टीका की रणनीति पर फोकस करना होगा। इसके अलावा माइक्रो कंटेनमेंट जोन्स पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

47

एक महामारी से निपटने के लिए पीएम मोदी की ये सबसे बड़ी घोषणा थी। उन्होंने जून 2021 में घोषणा की। कहा कि 21 जून से देश में 18 साल के अधिक उम्र वाले सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्यों से वैक्सीनेशन का काम वापस लिया जाएगा और अब केंद्र सरकार ही ये काम करेगी।

57

कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों का रोजगार छिन गया। ऐसे में सभी तबकों का ध्यान रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना में सरकार गरीब की हर जरूरत के साथ साथी बनकर खड़ी है। नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा।

67

कोरोना महामारी में भारत की छवि दुनिया में एक विश्व गुरु बनकर उभरी। भारत द्वारा वैक्सीन भेजे जाने पर कनाडा से लेकर बांग्लादेश, भूटान तक भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ हुई। कनाडा में पीएम मोदी के बड़े बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, इनमें पीएम मोदी को धन्यवाद किया गया। WHO ने भी कई बार पीएम मोदी और भारत की तारीफ की। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने धन्यवाद कहने के लिए हनुमान जी की तस्वीर शेयर की थी।

77

कोरोना महामारी से निपटने के लिए पीएम मोदी लगातार मीटिंग करते थे। मई 2021 में उन्होंने 10 राज्यों के 54 डीएम के साथ बैठक की थी। उन्होंने कहा था कि आज परिस्थितियों ने आपको अपनी क्षमताओं की नई तरह से परीक्षा लेने का अवसर दिया है। अपने जिले की छोटी से छोटी दिक्कत को दूर करने के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए यही भावना आपके काम आ रही है। पीएम मोदी की ये क्वालिटी बताती है कि वह अपनी टीम को हर स्तर पर मोटिवेट करते रहते हैं।

ये भी पढ़ें...

योग से लेकर स्ट्रिक्ट डाइट तक...पीएम मोदी की तरह, इन 8 तरीकों से खुद को रख सकते हैं फिट और हेल्दी

चलने में आत्मविश्वास-दोस्तों से गर्मजोशी भरी मुलाकात...पीएम मोदी की बॉडी लैंग्वेज से सीखने वाली 8 बातें

Modi Birthday:कभी नीरदलैंड में चलाई साइकिल-कभी एडवेंचर... जिंदगी में एनर्जी लाने के लिए क्या करना चाहिए

PM Modi Birthday: पीएम मोदी किसे मानते हैं सबसे बड़ी चुनौती..ऐसी 7 क्वालिटी जो युवा उनसे सीख सकता है

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos