नई दिल्ली. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। कार्यकर्ताओं से लेकर पीएम मोदी को चाहने वाले अपने अंदाज में उनका जन्मदिन मनाने की तैयारी में हैं। कोई उनके नाम का केक काटकर जन्मदिन मनाता है तो कोई विशेष अभियान चला लोगों की सेवा कर उन्हें जन्मदिन की बधाई देता है। ये पीएम के प्रति लोगों का प्यार है कि लगातार दूसरी बार भारी बहुमत से जीतकर देश के प्रधानमंत्री बने। लेकिन ऐसा क्या है जो साल 2014 के लोकसभा चुनाव से लेकर 2021 तक लोगों में मोदी का क्रेज बना हुआ है। इसके बहुत सारे जवाब हो सकते हैं लेकिन एक जवाब उनकी बोलने की शैली और बॉडी लैंग्वेज भी है। पीएम मोदी की बॉडी लैंग्वेज में कौन सा फैक्टर है, इसे बताने के लिए Asianet News hindi ने "मोदी, एक सीख" नाम से सीरीज की शुरुआत की है, जिसकी तीसरी कड़ी में बता रहे हैं कि हम कैसे पीएम मोदी की बोलने की शैली और बॉडी लैंग्वेज से कुछ सीख सकते हैं।