बातों में प्रभावशाली शब्दों का इस्तेमाल करें: पीएम मोदी की बातों में कुछ प्रभावशाली शब्द ऐसे होते हैं जो सामने वाले पर असर कर जाते हैं। ये कला व्यक्तिगत बातचीत से लेकर चुनावी रैलियों में देखने को मिलती है। जैसे की पीएम मोदी ने किसान आंदोलन के दौरान आंदोलन जीवी और FDI जैसे नए शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कोरोना को लेकर दी स्पीच में इसका फुल फॉर्म बताया को-कोई, रो- रोड पर, ना- ना निकले। ऐसे ही अपनी स्पीच में पीएम ने कहा था कि ये नया भारत है। हम किसी को छेड़ते नहीं है और किसी ने छेड़ा तो उसे छोड़ते नहीं हैं।