यह तस्वीर कर्नाटक की है। यहां हुबली में एक परिवार पिछले 30 वर्षों से हर साल दशहरा के अवसर पर एक खिलौना प्रदर्शनी का आयोजन करता आ रहा है। परिवार की एक सदस्य भारती कहती हैं, "बच्चों को इन अवतारों से जुड़ी कहानियों को समझाने के लिए हम दशावतार, रामावतार, अष्टलक्ष्मी और अन्य की गुड़िया प्रदर्शित करते हैं।"