पीएम मोदी ने कोविड को हराने का कई बार फॉर्मूला दिया। पहले उन्होंने कोरोना के फुल फॉर्म के नाम पर फॉर्मूला दिया। को- कोई, रो-रोड पर, ना- ना निकले। अपने इस मैसेज से पीएम ने साफ समझा दिया कि कोरोना से बचना है तो रोड पर न निकले। फिर दूसरी लहर में पीएम मोदी ने राज्यों को 4T का मंत्र दिया था। पीएम मोदी ने वर्चुअल मीटिंग में कहा था हमें टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और टीका की रणनीति पर फोकस करना होगा। इसके अलावा माइक्रो कंटेनमेंट जोन्स पर भी ध्यान देने की जरूरत है।