मंदिर, मॉल सब बंद, 20 राज्यों में कुछ यूं कैद हुई जिंदगी, PHOTOS में देखिए वायरस ने किस कदर मचाया आतंक

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला 230 तक पहुंच गया है। जबकि मरने वालों की संख्य बढ़कर 4 हो गई है। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि अब तक 20 लोग ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में इस कदर फैल रहा है कि 24 घंटे में 25 से ज्यादा नए के सामने आए हैं। सरकार लगातार संक्रमण के असर को रोकने के लिए कदम उठा रही है। जिसमें देशभर 16 से अधिक राज्यों में मॉल, स्कूल, सिनेमा हॉल, जिम, होटल-रेस्त्रां और पर्यटन स्थलों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है गया है। वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने चार शहरों को लॉकडाउन कर दिया है। जहां जरूरी सेवाओं के अलावा सबकुछ बंद रहेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2020 2:44 PM IST

136
मंदिर, मॉल सब बंद, 20 राज्यों में कुछ यूं कैद हुई जिंदगी, PHOTOS में देखिए वायरस ने किस कदर मचाया आतंक
ये है राज्यवार आंकडे़ः आंध्र प्रदेश-3, छत्तीसगढ़-1, दिल्ली-17, गुजरात-5, हरियाणा-17, कर्नाटक-15, केरल- 28, महाराष्ट्र 52, ओडिशा- , पुडुचेरी-1, पंजाब-2, राजस्थान-17, तमिलनाडु-3, तेलंगाना-17, चंडीगढ़-1, लद्दाख-10, जम्मू-कश्मीर-4, उत्तर प्रदेश-13, लद्दाख-10, उत्तराखंड-3, पश्चिम बंगाल-2
236
कोरोना वायरस के कारण लोग घरों में कैद हो गए हैं। जिसके बाद यह मुंबई के मरीन बीच की तस्वीर है जो बिल्कुल रेगिस्तान का रूप धारण कर चुका है।
336
कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 तक पहुंच गई है। जिसके बाद यहां सब कुछ बंद कर दिया गया है। बंद होने के बाद हर ओर सन्नाटा पसरा हुआ है।
436
दिल्ली की इंडिया गेट जो हमेशा लोगों से गुलजार रहता था। लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे के कारण सरकार ने 31 मार्च तक पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया है।
536
भारत के 20 राज्यों में संक्रमित मरीजों की संख्या 230 तक पहुंच गई है। ऐसे में बढ़ते खतरे को देखते हुए आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है।
636
राज्य दर राज्य जिस प्रकार कोरोना वायरस का आतंक बढ़ता जा रहा है। उसको देखते हुए मास्क की कमी न हो इसलिए युद्ध स्तर पर मास्क तैयार किया जा रहा है।
736
राजस्थान का यह किला हमेशा पर्यटकों के भीड़ से गुलजार रहता था। लेकिन कोरोना के आतंक ने इसे विरान बना दिया है।
836
कोरोना का संक्रमण जिस प्रकार तेजी से फैल रहा है। उसको देखते हुए मंदिरों तक को बंद कर दिया है। दिल्ली के एक मंदिर की तस्वीर।
936
यह वाराणसी के गंगा घाट का नजारा। जहां भक्त हमेशा आस्था की डूबकी लगाते हुए दिखाई देते थे वो आज विरान हो गया है।
1036
उत्तर प्रदेश में दिनों दिन संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसके कारण लोग एक दूसरे के संपर्क में आने से बच रहे हैं। जिसका असर साफ दिखाई दे रहे है। वाराणसी के गंगा घाट पर पसरा सन्नाटा।
1136
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि अनावश्यक यात्रा करने से बचे। जिसके बाद लोगों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी है। जिसके बाद एक स्टेशन की तस्वीर जहां एकदम सन्नाटा पसरा हुआ है।
1236
सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए सभी मॉल होटल आदि को बंद रखने का निर्देश दिया है। जिसके बाद दिल्ली के एक मॉल में पसरा सन्नाटा।
1336
दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 31 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज, मॉल, जिम, होटल को बंद रखने का आदेश दिया है।
1436
कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोग सतर्क हैं। इसी क्रम में लोग लगातार अपना टेस्ट भी करा रहे हैं।
1536
दिल्ली -एनसीआर में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके।
1636
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को रोकने के लिए बसों, मेट्रो और रेल कोच को लगातार सैनेटाइज किया जा रहा है।
1736
कोरोना की वजह से दुकानों में तालेबंदी हो गई है।
1836
कोरोना वायरस के बढ़ते असर के बीच दिल्ली का मुख्य बाजार सुनसान पड़ा हुआ है। सरकार ने सैलून, ब्यूटी पॉर्लर को भी बंद करने का निर्णय लिया है।
1936
दिल्ली सरकार ने मेट्रों को लेकर नया नियम तैयार किया है, जिसमें एक सीट छोड़कर यात्रियों को बैठना होगा। इसके साथ ही अधिक भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर मेट्रो के स्टॉपेज को भी रोक दिया गया है।
2036
अक्सर लोगों के भीड़ से खचाखच भरा रहने वाली यह सड़क आज सुनसान पड़ी हुई है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोग कहीं भी आने जाने से बच रहे हैं।
2136
मॉल, सिनेमा हाल, होटल, रेस्त्रा बंद किए जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एक तस्वीर।
2236
कोरोना का ऐसा कहर कि लोग बाहर निकलने से डर रहे हैं। जिसका असर सीधा-सीधा देखा जा सकता है।
2336
दिल्ली-एनसीआर के इस रोड पर हमेशा वाहनों की लंबी कतार लगी रहती थी। लेकिन प्राइवेट ऑफिसों, मॉल आदि को लॉकडाउन किए जाने के बाद यह सड़क एकदम से रेगिस्तान मे तब्दील हो गई है।
2436
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्य बाजार की तस्वीर। सरकार द्वारा बंद के आदेश दिए जाने के बाद ऐसे हो गए हैं हालात।
2536
राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डेन भी कोरोना वायरस के कारण बंद कर दिया गया है।
2636
दिल्ली-एनसीआर में मॉल बंद होने के बाद की तस्वीर।
2736
कोरोना वायरस के कारण लोगों ने आवाजाही कम कर दी है। जिसके कारण सड़के खाली पड़ी हैं।
2836
सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के कारण भीड़ भाड़ वाले स्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है।
2936
रेलवे ने भी 90 और ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें 20 मार्च से 31 मार्च तक नहीं चलेंगी। सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इन ट्रेनों में यात्रियों की कम संख्या और कोरोना वायरस से खतरे के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। इन ट्रेनों को मिलाकर अब रद्द होने वाली कुल ट्रेनों की संख्या बढ़कर 245 हो चुकी है। इससे पहले, गुरुवार को रेलवे ने 84 ट्रेनों को कैंसल करते हुए कहा था कि कुल (गुरुवार तक) 155 ट्रेनों को कोरोना वायरस की वजह से रद्द किया गया है।
3036
दिल्‍ली में मॉल, मेट्रो बंद रविवार को दिल्ली मेट्रो बंद रहेगी। यह फैसला कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के मद्देनजर लिया गया है। पीएम ने रविवार, 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करने के लिए कहा है। इस दौरान लोग अपने घरों में ही रहें। वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए हम सभी मॉल (किराना, फामेर्सी और सब्जी की दुकानों को छोड़कर) को बंद कर रहे हैं।’’ सरकार ने क्षेत्र में कोरोनावायरस मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली में सभी गैर-जरूरी सेवाओं को भी बंद कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने अपना हेडक्‍वार्टर भी बंद कर दिया है।
3136
भारत ने दूसरे देशों से आने वालों की एंट्री रोक दी है। विदेश मंत्रालय ने दुनिया के अलग-अलग हिस्‍सों में फंसे भारतीयों से अपील की है कि वे जहां हैं, वहीं रहें। भारतीय मिशन उनकी मदद करने को हरसंभव कोशिश कर रहा है। MEA में एडिशनल सेक्रेट्री दम्‍मू रवि ने कहा कि एक इलाके के लोगों को दूसरे इलाके में नहीं जाना चाहिए।
3236
कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र सरकार ने 4 प्रमुख शहरों को बंद कर दिया है। जहां सिर्फ और सिर्फ जरूरी सामान ही मिलेंगी। बाकी सभी दुकानों, मॉल आदि को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
3336
महाराष्ट्र सरकार द्वारा बंद के आदेश एक बाद एक पार्क की तस्वीर
3436
जम्मू-कश्मीर में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। आर्मी के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं।
3536
कोरोना का असर आस्था पर भी पड़ा है। जिसके बाद एक मंदिर की तस्वीर जहां एक भी भक्त दिखाई नहीं दे रहे हैं।
3636
रेलवे लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि लोग अगर जरूरी न हो तो आने जाने से बचे। रेलवे लगातार लोगों को जागरूक भी कर रहा है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos