मंदिर, मॉल सब बंद, 20 राज्यों में कुछ यूं कैद हुई जिंदगी, PHOTOS में देखिए वायरस ने किस कदर मचाया आतंक
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला 230 तक पहुंच गया है। जबकि मरने वालों की संख्य बढ़कर 4 हो गई है। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि अब तक 20 लोग ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में इस कदर फैल रहा है कि 24 घंटे में 25 से ज्यादा नए के सामने आए हैं। सरकार लगातार संक्रमण के असर को रोकने के लिए कदम उठा रही है। जिसमें देशभर 16 से अधिक राज्यों में मॉल, स्कूल, सिनेमा हॉल, जिम, होटल-रेस्त्रां और पर्यटन स्थलों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है गया है। वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने चार शहरों को लॉकडाउन कर दिया है। जहां जरूरी सेवाओं के अलावा सबकुछ बंद रहेगा।
ये है राज्यवार आंकडे़ः आंध्र प्रदेश-3, छत्तीसगढ़-1, दिल्ली-17, गुजरात-5, हरियाणा-17, कर्नाटक-15, केरल- 28, महाराष्ट्र 52, ओडिशा- , पुडुचेरी-1, पंजाब-2, राजस्थान-17, तमिलनाडु-3, तेलंगाना-17, चंडीगढ़-1, लद्दाख-10, जम्मू-कश्मीर-4, उत्तर प्रदेश-13, लद्दाख-10, उत्तराखंड-3, पश्चिम बंगाल-2
कोरोना वायरस के कारण लोग घरों में कैद हो गए हैं। जिसके बाद यह मुंबई के मरीन बीच की तस्वीर है जो बिल्कुल रेगिस्तान का रूप धारण कर चुका है।
कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 तक पहुंच गई है। जिसके बाद यहां सब कुछ बंद कर दिया गया है। बंद होने के बाद हर ओर सन्नाटा पसरा हुआ है।
दिल्ली की इंडिया गेट जो हमेशा लोगों से गुलजार रहता था। लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे के कारण सरकार ने 31 मार्च तक पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया है।
भारत के 20 राज्यों में संक्रमित मरीजों की संख्या 230 तक पहुंच गई है। ऐसे में बढ़ते खतरे को देखते हुए आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है।
राज्य दर राज्य जिस प्रकार कोरोना वायरस का आतंक बढ़ता जा रहा है। उसको देखते हुए मास्क की कमी न हो इसलिए युद्ध स्तर पर मास्क तैयार किया जा रहा है।
राजस्थान का यह किला हमेशा पर्यटकों के भीड़ से गुलजार रहता था। लेकिन कोरोना के आतंक ने इसे विरान बना दिया है।
कोरोना का संक्रमण जिस प्रकार तेजी से फैल रहा है। उसको देखते हुए मंदिरों तक को बंद कर दिया है। दिल्ली के एक मंदिर की तस्वीर।
यह वाराणसी के गंगा घाट का नजारा। जहां भक्त हमेशा आस्था की डूबकी लगाते हुए दिखाई देते थे वो आज विरान हो गया है।
उत्तर प्रदेश में दिनों दिन संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसके कारण लोग एक दूसरे के संपर्क में आने से बच रहे हैं। जिसका असर साफ दिखाई दे रहे है। वाराणसी के गंगा घाट पर पसरा सन्नाटा।
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि अनावश्यक यात्रा करने से बचे। जिसके बाद लोगों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी है। जिसके बाद एक स्टेशन की तस्वीर जहां एकदम सन्नाटा पसरा हुआ है।
सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए सभी मॉल होटल आदि को बंद रखने का निर्देश दिया है। जिसके बाद दिल्ली के एक मॉल में पसरा सन्नाटा।
दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 31 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज, मॉल, जिम, होटल को बंद रखने का आदेश दिया है।
कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोग सतर्क हैं। इसी क्रम में लोग लगातार अपना टेस्ट भी करा रहे हैं।
दिल्ली -एनसीआर में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके।
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को रोकने के लिए बसों, मेट्रो और रेल कोच को लगातार सैनेटाइज किया जा रहा है।
कोरोना की वजह से दुकानों में तालेबंदी हो गई है।
कोरोना वायरस के बढ़ते असर के बीच दिल्ली का मुख्य बाजार सुनसान पड़ा हुआ है। सरकार ने सैलून, ब्यूटी पॉर्लर को भी बंद करने का निर्णय लिया है।
दिल्ली सरकार ने मेट्रों को लेकर नया नियम तैयार किया है, जिसमें एक सीट छोड़कर यात्रियों को बैठना होगा। इसके साथ ही अधिक भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर मेट्रो के स्टॉपेज को भी रोक दिया गया है।
अक्सर लोगों के भीड़ से खचाखच भरा रहने वाली यह सड़क आज सुनसान पड़ी हुई है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोग कहीं भी आने जाने से बच रहे हैं।
मॉल, सिनेमा हाल, होटल, रेस्त्रा बंद किए जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एक तस्वीर।
कोरोना का ऐसा कहर कि लोग बाहर निकलने से डर रहे हैं। जिसका असर सीधा-सीधा देखा जा सकता है।
दिल्ली-एनसीआर के इस रोड पर हमेशा वाहनों की लंबी कतार लगी रहती थी। लेकिन प्राइवेट ऑफिसों, मॉल आदि को लॉकडाउन किए जाने के बाद यह सड़क एकदम से रेगिस्तान मे तब्दील हो गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्य बाजार की तस्वीर। सरकार द्वारा बंद के आदेश दिए जाने के बाद ऐसे हो गए हैं हालात।
राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डेन भी कोरोना वायरस के कारण बंद कर दिया गया है।
दिल्ली-एनसीआर में मॉल बंद होने के बाद की तस्वीर।
कोरोना वायरस के कारण लोगों ने आवाजाही कम कर दी है। जिसके कारण सड़के खाली पड़ी हैं।
सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के कारण भीड़ भाड़ वाले स्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है।
रेलवे ने भी 90 और ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें 20 मार्च से 31 मार्च तक नहीं चलेंगी। सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इन ट्रेनों में यात्रियों की कम संख्या और कोरोना वायरस से खतरे के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। इन ट्रेनों को मिलाकर अब रद्द होने वाली कुल ट्रेनों की संख्या बढ़कर 245 हो चुकी है। इससे पहले, गुरुवार को रेलवे ने 84 ट्रेनों को कैंसल करते हुए कहा था कि कुल (गुरुवार तक) 155 ट्रेनों को कोरोना वायरस की वजह से रद्द किया गया है।
दिल्ली में मॉल, मेट्रो बंद रविवार को दिल्ली मेट्रो बंद रहेगी। यह फैसला कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के मद्देनजर लिया गया है। पीएम ने रविवार, 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करने के लिए कहा है। इस दौरान लोग अपने घरों में ही रहें। वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए हम सभी मॉल (किराना, फामेर्सी और सब्जी की दुकानों को छोड़कर) को बंद कर रहे हैं।’’ सरकार ने क्षेत्र में कोरोनावायरस मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली में सभी गैर-जरूरी सेवाओं को भी बंद कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने अपना हेडक्वार्टर भी बंद कर दिया है।
भारत ने दूसरे देशों से आने वालों की एंट्री रोक दी है। विदेश मंत्रालय ने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में फंसे भारतीयों से अपील की है कि वे जहां हैं, वहीं रहें। भारतीय मिशन उनकी मदद करने को हरसंभव कोशिश कर रहा है। MEA में एडिशनल सेक्रेट्री दम्मू रवि ने कहा कि एक इलाके के लोगों को दूसरे इलाके में नहीं जाना चाहिए।
कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र सरकार ने 4 प्रमुख शहरों को बंद कर दिया है। जहां सिर्फ और सिर्फ जरूरी सामान ही मिलेंगी। बाकी सभी दुकानों, मॉल आदि को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा बंद के आदेश एक बाद एक पार्क की तस्वीर
जम्मू-कश्मीर में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। आर्मी के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं।
कोरोना का असर आस्था पर भी पड़ा है। जिसके बाद एक मंदिर की तस्वीर जहां एक भी भक्त दिखाई नहीं दे रहे हैं।
रेलवे लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि लोग अगर जरूरी न हो तो आने जाने से बचे। रेलवे लगातार लोगों को जागरूक भी कर रहा है।