नई दिल्ली. एक नये पश्चिम विक्षोभ (western disturbance) चलते सर्दी का असर बना हुआ है। यह पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर बना हुआ है। स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, एक ट्रफ रेखा पूर्वी राजस्थान पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से मध्य प्रदेश और दक्षिणपूर्व उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार तक जा रही है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बांग्लादेश के पूर्वी हिस्से में है। कोमोरिन क्षेत्र और आसपास के हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। 25 फरवरी की शाम तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के पास पहुंच जाएगा। इसके असर से जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और कई राज्यों में बारिश हो सकती है। जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल...