पहली तस्वीर पुणे के हसन शेख की बनाई खिलौना कार की है। हसन की 6 साल की बेटी एंजलिना ने कहीं कोई खिलौना कार देखी थी। उसने ऐसी ही कार के लिए जिद पकड़ ली। हसन ने मार्केट में पूछताछ की, तो मालूम चला कि ऐसी खिलौना कारें चीन से आती हैं। चूंकि मोदी स्वदेशी खिलौनों की बात कह चुके थे, इसलिए हसन दुविधा में फंस गए। आगे पढ़ें इसी खिलौना कार के बारे में...