सार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बार-बार चोटिल हो जा रही हैं। दुर्गापुर में सभा के बाद हेलिकॉप्टर में चढ़ने के दौरान ममता बनर्जी को चोट लग गई थी। हालांकि चोट गहरी नहीं होने के कारण चिंता की बात नहीं हैं।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गृह नक्षत्र ठीक नहीं चल रहा है। उनके साथ इधर बीच कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिससे वह घायल भी हो गई हैं। अब आज फिर ममता दीदी यानी टीएमसी प्रमुख को दुर्गापुर में सभा के बाद हेलिकॉप्टर में चढ़ने के दौरान चोट लग गई। वह हेलीकॉप्टर पर चढ़ रही थीं कि उनका पैर फिसल गया और वह गिर गईं। हालांकि वह हेलीकॉप्टर के अंदर ही गिरी इसलिए ज्यादा गहरी चोट नहीं लगी है।
घटना में लगी मामूली, आसनसोल की रैली के लिए निकलीं
ममता बनर्जी को दुर्गापुर में मामूली चोट लगने की बात सामने आई है। ममता बनर्जी हेलीकॉप्टर में चढ़ने के लड़खड़ाकर हेलीकॉप्टर के अंदर ही गिरी तब तक सुरक्षा कर्मी ने उन्हें संभाल लिया था. हालांकि चोट गहरी न होने के कारण वह आसनसोल में होने वाली अपनी रैली के लिए निकल गईं।
पहले भी हो चुकी हैं चोटिल
ममता बनर्जी के साथ कई बार हादसे हो चुके हैं। ऐसे में ममता को दुर्घटनाओं में गंभीर चोटें भी आई हैं। कुछ दिन पहले ममता को अपने घर में टहलने के दौरान ही चोट लग गई थी। उनके सिर और नाक में चोट लगी थी। उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
2021 में नंदीग्राम भी भी हुई थीं घायल
वर्ष 2021 में विधानसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी प्रचार करने के दौरान धक्कामुक्की के कारण उनका पांव लोहे के खंभे से टकरा गया था। उनके पांव में इस कारण काफी सूजन थी। हालांकि भाजपा नेताओं का कहना था कि लोगों की सहानूभूति जुटाने के लिए उन्होंने ज्यादा चोट लगने का नाटक किया है।