सार
गोवा के एक बंद फ्लैट में दो भाइयों शव बरामद किए हैं। दोनों भाइयों के अलावा एक महिला भी बेसुध हालत में मिली है। युवती को स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इस सनसनीखेज खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
पणजी. दुनिया भर में खूबसूरती और बीच के लिए मशहूर गोवा से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। जहां पुलिस ने एक बंद फ्लैट में दो भाइयों शव बरामद किए हैं। दोनों भाइयों के अलावा एक महिला भी बेसुध हालत में मिली है। युवती को स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इस सनसनीखेज खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
एक सप्ताह प्लैट में बंद थे दोनों भाई
दरअसल, यह मामला गोवा के एक्वे पैराडाइज अपार्टमेंट के ए3 विंग की है। जहां दूसरी मंजिल के तीन नंबर फ्लैट में रूखसाना नाम की महिला अपने दो बेटों के साथ रहती थी। लेकिन पिछले एक सप्ताह से उनके घर से कोई हलचल नहीं हो रही थी। इसी बीच तीन दिन पहले उनके फ्लैट से पड़ोसियों को बदबू आने लगी तो उनको कुछ अनहोनि की आशंका हुई। इसके बाद पुलिस को इस मामले में बताया। पुलिस ने घर के अंदर दरबाजा तोड़कर पहुंची तो दो युवकों के शव पड़े हुए थे। पास में महिला बेहोश हालत में मिली।
खाली पेट रहने से दो भाइयों
गोवा पुलिस ने दोनों मृतक भाईयों की पहचान 29 साल के मोहम्मद जुबैर और 27 साल के अफान खान के रूप में की। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि दोनों की मौत ज्यादा समय तक भूखे रहने की वजह से हुए है। वहीं पोस्टमॉर्ट रिपोर्ट में भी पता चला कि जुबैर और अफान की डेडबॉडी में खाने का एक भी कण नहीं था। यानि वह काफी दिनों से भूंखे थे। यानि खाली पेट रहने की वजह से उनकी मौत हुई है। बताया जाता है कि दोनों भाइयों की मां रूखसाना धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी। अल्ला को खुश रखने के लिए दोनों बच्चे और मां खाली पेट रहते थे। इसी वजह से जुबैर की पत्नी भी उससे दूर रहने लगी थी।