उत्तराखंड में बीते 48 घंटे से बादल काल बनकर बरस रहे हैं। अब तक 47 लोगों की मौत हो गई है। कई लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है। बारिश और बाढ़ में फंसे लोगों के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मंगलवार से आर्मी का मूवमेंट लगातार तेज है। फिलहाल, सरकार की तरफ से मृतकों के परिजन को चार-चार लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है। अब तक नैनीताल जिले में 29 की जान गई, अल्मोड़ा में एक ही परिवार के तीन लोगों समेत छह मर गए। कई लोगों के लापता होने की आशंका हैं। पूरे राज्य में नदियां उफान पर हैं। चंपावत जिले में चार लोगों की मौत हो गई। तस्वीरों में देखिए उत्तराखंड के हालत...