शादी में किसानी झंडा लेकर गए थे गज्जन
गांव वाले बताते हैं कि जब गज्जन की शादी हुई थी तो वे अपनी बारात में किसानी झंडा लेकर गए थे। शादी के बाद दुल्हन हरप्रीत कौर को ट्रैक्टर पर बैठाकर विदाई करवाई थी। इसी से दोनों घर पहुंचे थे। गज्जन अपने 4 भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके तीनों बड़े भाई खेती किसानी का काम करते हैं। गज्जन का पार्थिव शरीर आज घर उनके ग्रह ग्राम परचंदा पहुंचेगा।