जितिन प्रसाद
साल 2021 में इस्तीफों के संकट से जूझ रही कांग्रेस (congress) को उस वक्त एक बड़ा झटका लगा, जब 9 जून 2021 यूपी में कांग्रेस के युवा और कद्दावर नेता जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस से मेरा संबंध तीन पीढ़ियों का रहा है, लेकिन मैंने पिछले 8-10 सालों में ये महसूस किया है कि आज देश में अगर कोई असली मायने में संस्थागत राजनीतिक दल है तो भाजपा है, बाकी दल तो व्यक्ति विशेष और क्षेत्र के हो गए मगर राष्ट्रीय दल के नाम पर भारत में कोई दल है तो भाजपा है।