दरअसल, एडिशनल एसपी भेरूलाल मीणा को जयपुर एसीबी की टीम ने बुधवार को 80 हजार रुपए की रिश्वत देने के जुर्म में सवाईमाधोपुर से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक जुनियर ने अपने ही सीनियर अफसर के खिलाफ की है। पकड़ा गया अधिकारी भैरुंलाल मीणा डीएसपी है और उसके पास सवाईमाधोपुर में एसीबी के चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी भी उसके पास है।