यह है हकीकत: मंच पर ASP ने रिश्‍वत के खिलाफ दिया भाषण, एक घंटे बाद खुद घूस लेते हो गए अरेस्‍ट

Published : Dec 10, 2020, 03:35 PM ISTUpdated : Dec 10, 2020, 03:44 PM IST

बांरा (राजस्थान). अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस (एंटी करप्शन डे) पर राजस्थान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। प्रदेश की एसीबी टीम ने एडिशनल एसपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हैरान की बात यह है कि यह घटना उस दौरान घटी जब एक घंटे पहले एएसपी एक समारोह के दौरान मंच पर  रिश्‍वत के खिलाफ भाषण दे रहे थे। लेकिन एक घंटे बाद ही वह खुद घूस लेते हुए पकड़े गए।

PREV
17
यह है हकीकत: मंच पर ASP ने रिश्‍वत के खिलाफ दिया भाषण, एक घंटे बाद खुद घूस लेते हो गए अरेस्‍ट

दरअसल, एडिशनल एसपी भेरूलाल मीणा को जयपुर एसीबी की टीम ने बुधवार को 80 हजार रुपए की रिश्वत देने के जुर्म में सवाईमाधोपुर से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक जुनियर ने अपने ही सीनियर अफसर के खिलाफ की है।  पकड़ा गया अधिकारी भैरुंलाल मीणा डीएसपी है और उसके पास सवाईमाधोपुर में एसीबी के चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी भी उसके पास है।

27


बुधवार को एडिशनल एसपी भेरूलाल मीणा एक समारोह के दौरान कह रहे थे कि अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी रिश्‍वत मांगे तो 1064 पर कॉल करो और रिश्‍वतखोरी को बंद करने में हमारी मदद करो। लेकिन यहां तो शिकारी खुद शिकार हो गया। (आरोपी भैरुंलाल मीणा (सफेद शर्ट) और रिश्वत देने के आरोप में पकड़ा गया जिला परिवहन अधिकारी महेशचंद।)

37


बता दें कि डीजी बीएल सोनी व एडीजी दिनेश एमएम के निर्देशन में जयपुर एसीबी की टीम ने एएसपी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। .

47


मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी एएसपी सवाई माधोपुर डीटीओ महेश चंद से 80 हजार रुपये मंथली रिश्‍वत लेता था। बस इसी बात को लेकर किसी ने जयपुर एसीबी मुख्यालय पर एएसपी के खिलाफ शिकायत दी थी।

57

वहीं  रिश्‍वतखोरी का दूसरा मामला बांरा का है, जहां बारां कलेक्टर इंद्र सिंह राव के PA महावीर नागर को भी एसीबी की टीम ने 1.40 की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया है। बताया जाता है कि पीए ने यह राशि पेट्रोल पम्प की एनओसी जारी कराने के लिए ली थी।
 

67


बारां कलेक्टर इंद्र सिंह राव का PA महावीर नागर गिरफ्तारी के बाद से कलेक्टर साहब की परेशानियां बढ़ गई हैं।  घूस के मामले में एसीबी की टीम अफसर से पूछताछ कर रही है।

77

यह वह तस्वीर जब एडिशनल एसपी भेरूलाल मीणा रिश्‍वतखोरी को लेकर भाषण दे रहे थे।

Recommended Stories