खूबसूरत पत्नी को दर्दनाक मौत देकर ससुर से बोला-बेटी को मार डाला, शव के पास बैठ रातभर खेलता रहा गेम

Published : Dec 07, 2020, 05:18 PM IST

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर शहर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने ही हाथों से खुद की बसी बसाई दुनिया उजाड़ ली। सिरफिरे पति ने नींद में सो रही अपनी खूबसूरत पत्नी के गले और सीने पर कैंची से ताबड़तोड़ वार मौत के घाट उतार दिया। आरोपी इतना बड़ा निशठुर दिल निकला कि शव के पास बैठ रातभर मोबाइल पर गेम खेलता रहा।

PREV
15
खूबसूरत पत्नी को दर्दनाक मौत देकर ससुर से बोला-बेटी को मार डाला, शव के पास बैठ रातभर खेलता रहा गेम

दरअसल, यह खौफनाक घटना जोधपुर की बीजेएस कॉलोनी में सोमवार तड़के हुई, जहां एक 32 वर्षीय युवक विक्रम सिंह इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या करने के बाद आरोपी ने पत्नी के मायके वालों को फोन लगाकर कहा कि मैंने तुम्हारी बेटी को मार दिया है। आकर उसकी लाश ले जाओ। घर के हालात देखकर पुलिस भी हैरान थी।

25

इतना ही नहीं इसके बाद आरोपी ने पुलिस को फोन कर पूरे मामले की सूचना भी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे में जाकर देखा तो आरोपी की पत्नी शिवकंवर का खून से सना हुआ शव पड़ा था। साथ ही कमरे के फर्श पर खून बिखरा हुआ था, वहीं दीवारों पर भी खून के छींटे पड़े हुए थे। जिसे देख लग रहा था कि महिला ने अपनी जान बचाने के लिए काफी संघर्ष किया होगा।  पुलिस ने पूरा मामला जानने के बाद विक्रम को गिरफ्तार कर लिया है। 
 

35

डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपी विक्रम लॉकडउन के बाद से बिरोजगार बैठा था। उसकी पत्नी शिवकंवर पहले घर में ही सिलाई का काम करती थी, लेकिन जब पति की नौकरी गई तो वह एक सहकारी स्टोर में जॉब करने के लिए जाने लगी थी। बस इसी बात से पति उससे नाराज रहता था। 

45

आसपास के लोगों ने बताया कि विक्रम पत्नी नौकरी करने से आत्म ग्लानि महसूस होने लगी थी। जिसके चलते उसने उन्माद में अपनी ही दुनिया उजाड़ के रख दी। जब उसे होश आया तो इसका शरीर थरथर कांप रहा था।
 

55


पुलिस को मृतका के भाई मांगू सिंह ने बताया कि उसकी बहन शिवकंवर की साल 2008 में विक्रम से शादी हुई थी। लम्बे दमाद बेरोजगार था, पैसों के लिए आए दिन बहन के साथ मारपीट करता था। किसी तरह से बहन घर चला रही थी। घर में ज्यादा आय नहीं होने के चलते उसकी बेटी हमारे पास रहती थी। वहीं बेटा अपने दादा के पास गांव में रहता था।

Recommended Stories