यहां बीता था इरफान का बचपन, इंग्लिश नहीं आने पर मिलती थी सजा..छोटे भाई से होती थी जलन

जयपुर (राजस्थान) जयपुर के रंगमंच से बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे। बुधवार सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। 53 साल के इरफान को मंगलवार को मुंबई के कोकिलोबन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। वहन्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर यानी एक तरह का रेयर ब्रेन कैंसर से पीड़ित थे। इसका उन्होंने पिछले साल लंदन में इलाज कराया था।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2020 2:05 PM / Updated: Apr 29 2020, 06:56 PM IST
16
यहां बीता था इरफान का बचपन, इंग्लिश नहीं आने पर मिलती थी सजा..छोटे भाई से होती थी जलन

नवाब खानदान से संबंध रखता है इरफान का परिवार: इरफान का जन्म जयपुर के टायर कारोबारी और जमींदार खान के घर 7 जनवरी 1967 को हुआ था। उनका परिवार नवाब खानदान से ताल्लुक रखता है। बता दें कि इरफान खान के माता- पिता राजस्थान के टोंक के रहने वाले थे, वहीं इरफान का भी बचपन बीता है। उनके रिश्तेदार और परिवार के कई लोग टोंक में रहते हैं जो उनकी सेहत की दुआएं कर रहे थे। 

26

क्रिकेट में बनाना चाहते थे करियार: इरफान बचपन में जयपुर के चौगान स्टेडियम में अक्सर क्रिकेट खेलने जाते थे। उनका चयन सीके नायडू ट्रॉफी के लिए भी हो गया था। लेकिन परिवार ने उन्हे इसकी अनुमति नहीं दी।

36

छोटे भाई से होती थी जलन: एक इंटरव्यू में इरफान ने बताया था कि मैं सुबह 6 बजे स्कूल जाया करता था और दोपहर 3 बजे तक स्कूल चलता था। जब मैं घर आता तो छोटा भाई मुझे बताता था मैंने आज पूरे दिन घर पर पतंग उड़ाई और बहुत मजे किए। तो भाई की यह बातें सुनकर जलन होती थी। सोचता था कि शायद ऐसा करना मुझे भी मिल पाता।

46


इंग्लिश नहीं आने पर मिलती थी सजा: एक इंटरव्यू के मुताबिक, पढ़ाई को लेकर उनके घर में हमेशा गंभीर माहौल रहा है। वह जयपुर में घर के पास एक सरकारी स्कूल में पढ़ने जाते थे, लेकिन मां चाहती थी कि वे इंग्लिश मीडियम स्कूल से तालीम हासिल करें। इसके बाद उनका एडमिशन मां ने दूसरे कॉन्वेंट स्कूल में करवा दिया था। इमरान इंग्लिश में बात नहीं कर पाते थे। इसके लिए स्कूल में उनको सजा मिलती थी।

56

मां के जाने के 4 दिन बाद बेटा भी कह गया अलविदा: बता दें कि चार दिन पहले यानि शनिवार सुबह, 25 अप्रैल को इरफान की मां सईदा बेगम ने 82 साल की उम्र में जयपुर में निधन हुआ था। मां के जाने के चार दिन बाद ही उनका बेटा इरफान ने भी अब दुनिया को अलविदा कह दिया।

66


 इरफान खान जयपुर के इस रविंद्र मंच से एक्टिंग की शुरुआत की थी।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos