आरव के पिता वीर सिंह ने बताया- आरव पहले मीरा थी। उनकी 4 बेटियों में से मीरा भी एक थी, लेकिन वह बचपन से ही लड़कों की तरह रहती थी और उसका शारीरिक विकास भी लड़कों जैसा था। डॉक्टरों के अनुसार- इस बीमारी को डिस्फोरिया कहा जाता है। इसके इलाज के लिए 25 दिसंबर 2019 से 2021 तक जेंडर चेंज करने की सर्जरी की गई और मीरा को पूरी तरह से लड़का बना दिया गया।