फसल बेचकर रखा था 15 लाख कैश
दरअसल गांव में एक साथ पांच कच्चे मकानों में आग लगी थी। आग लगने से गनीमत तो ये रही कि जनहानि तो नहीं हुई लेकिन इतनी धन हानि हुई कि अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। पांच कच्चे मकानों में से एक में रहने वाले किसान ने कुछ दिन पहले ही अपनी गेहूं और चने की फसल बेची थी। यह पैसा जल्द ही बैंक में जमा कराया जाना था। बेचे गए अनाज की लागत करीब 15 लाख रूपए थी।