किसान की 'किस्मत' में आग : बीकानेर में फसल बेच जुटाई पाई-पाई, घर की चिंगारी में 15 लाख नोट राख बन हवा में उड़े

बीकानेर ( bikaner). राजस्थान के बीकानेर जिले में रहने वाले एक किसान की पीड़ा इतनी बड़ी है कि इसका अंदा़जा नहीं लगाया जा सकता। बस एक दिन की देरी के कारण किसान को 40 लाख रुपए से भी ज्यादा का नुकसान हो गया। इनमें से 15 लाख रुपए तो कैश ही था। पैसे और माल के साथ किसान के अरमान भी जल गए। इस घटना के बाद से वह गहरे सदमे में है। मामला बीकानेर के खेतोलाई की शिंभु गांव के हनुमान सिंह की ढाणी का है। जहां एक साथ पांच कच्चे मकानों में आग लगी थी और इसके बाद लाखों रुपयों का नुकसान हो गया। हादसे के बाद पटवारी ने दौरा कर आज रिपोर्ट तैयार की है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 10, 2022 9:57 AM IST / Updated: Jun 10 2022, 05:57 PM IST
14
किसान की 'किस्मत' में आग : बीकानेर में फसल बेच जुटाई पाई-पाई, घर की चिंगारी में 15 लाख नोट राख बन हवा में उड़े

फसल बेचकर रखा था 15 लाख कैश

दरअसल गांव में एक साथ पांच कच्चे मकानों में आग लगी थी। आग लगने से गनीमत तो ये रही कि जनहानि तो नहीं हुई लेकिन इतनी धन हानि हुई कि अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। पांच कच्चे मकानों में से एक में रहने वाले किसान ने कुछ दिन पहले ही अपनी गेहूं और चने की फसल बेची थी। यह पैसा जल्द ही बैंक में जमा कराया जाना था। बेचे गए अनाज की लागत करीब 15 लाख रूपए थी। 

24

दूसरे दिन ले जाना था बैंक में जमा कराने
इस पैसे को जेवरों वाले बक्से में ही रख दिया गया था। जेवर और पैसा दोनो को दूसरे दिन लेजाकर बैंक में जमा कराना था। पर किसान को कहां पता था कि किस्मत ऐसा खेल खेल देगी और पैसो और रूपए को बैंक ले जाते इससे पहले आग लग गई। आग से बक्से के अंदर रखा पैसा भी जल गया। आग में जले ज्वैलरी की कीमत करीब 18 लाख रुपए की बताई जा रही है। 
 

34

घर में रखा सामान और अनाज जला
घर में रखे कैश और ज्वैलरी के साथ ही अनाज के बोरे, चने के बोरे, मूंगफली के बोरे और कई अन्य अनाज के साथ घरेलू सामान भी जल गया। जिसकी कीमत करीब 9 लाख से उपर की बताई जा रही है। घर के सामान में बाइक भी जली है। जिसकी कीमत लाखों में है।
 

44

पटवारी ने 42 लाख से ज्यादा का नुकसान बताया
किसान के घर में लगी आग की रिपोर्ट तैयार करने आए हल्का पटवारी रामलाल ने 42 लाख रुपए से ज्यादा के नुकसान का आंकलन किया है। इसके साथ ही उन्होने बताया कि पीड़ित किसान को उसके हुए नुकसान में से कितना पैसा मिलता है यह सरकार के उपर निर्भर करता है। उन्होने हुए नुकसान की रिपोर्ट बना ली है जिसे जल्द ही सरकार को दी जाएगी।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos