बीकानेर के देशनोक में बने इस मंदिर की एक मान्यता यह भी है कि मंदिर परिसर में चूहों के बच्चे कभी भी आपको नजर नहीं आएंगे। यहां बड़े चूहे ही दिखाई देंगे। चूहों के मरने पर कभी भी बदबू नहीं आएगी। वही जो प्रसाद भक्त चढ़ाते हैं उन्हें भी यह चूहे नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। प्लेग जैसी महामारी में जहां दुनियाभर में लाखों की मौत हो गई वहीं इस मंदिर में एक चूहा भी इससे संक्रमित नहीं हुआ।