यह दुखद कहानी है, बाड़मेर जिले के रहने वाले, बेटे ललित सोनी की, जिसको 'पोम्पे' नाम की बीमारी है। वह पिछले एक साल से पलंग पर लेटा हुआ है। माता-पिता ने सब कुछ बेंचकर बेटे के इलाज में खर्च कर दिया। लेकिन फिर भी यह रोग ठीक नहीं हुआ। क्योंकि उसके इलाज में कोरोड़ों रुपए खर्च जो आता है। इतना ही नहीं एक साल पहले ललित के बड़े भाई की भी इस दुर्लभ बीमारी से जूझते हुए मौत हो गई। अब मां-बाप अपने इकलौते सहारे को नहीं खोना चाहते हैं।