नीतू मौसी ने भरतपुर में दस जोड़ों की शादी एक ही मंडप में कराई है, खास ये है कि इनमें से नौ जोड़े हिंदू हैं और जोड़ा मुस्लिम भी है। सभी को एक ही जगह अलग रस्मों से शादी में बांध गया है। उनकी उम्र करीब 65 से 70 साल के बीच है लेकिन जज्जा जवानों सा है। पैसा इतना है कि अच्छे अच्छे धन्ना सेठों के पास नहीं हो।