राजस्थान की इन किन्नर के पास इतना पैसा है, अच्छे-अच्छे धन्ना सेठ भरते इनके आगे पानी, वजह जान करेंगे सैल्यूट

भरतपुर (राजस्थान). उनकी उम्र करीब 65 से 70 साल के बीच है लेकिन जज्जा जवानों सा है। पूरा शहर उन्हें नीतू मौसी कहता है और वे एक किन्नर हैं। उनका जूनूनू है जरुरदमंद लोगों की मदद करना खासतौर पर बेटियों की शादी कराना...। पैसा इतना है कि अच्छे अच्छे धन्ना सेठों के पास नहीं हो। अगर हो भी तो उसे खर्च करना का जूनून नीतू मौसी जैसा तो नहीं ही होगा। नीतू मौसी ने अब जो काम किया है वह उनके जूनून को और ज्यादा बढ़ा रहा है। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 12, 2022 7:50 AM IST

15
 राजस्थान की इन किन्नर के पास इतना पैसा है, अच्छे-अच्छे धन्ना सेठ भरते इनके आगे पानी, वजह जान करेंगे सैल्यूट

नीतू मौसी ने भरतपुर में दस जोड़ों की शादी एक ही मंडप में कराई है, खास ये है कि इनमें से नौ जोड़े हिंदू हैं और जोड़ा मुस्लिम भी है। सभी को एक ही जगह अलग रस्मों से शादी में बांध गया है।  उनकी उम्र करीब 65 से 70 साल के बीच है लेकिन जज्जा जवानों सा है। पैसा इतना है कि अच्छे अच्छे धन्ना सेठों के पास नहीं हो। 

25

मूलरुप से भरतपुर की रहने वाली हैं किन्नर नीतू मौसी...। उनके कई चेले हैं जो भी इस नेक काम में उनका साथ देते हैं। वे बोलीं मैं खुद तो बच्चा पैदा नहीं कर सकती लेकिन ये जो 110 शादियां ईश्वर ने मेरे हाथों कराई हैं, यही मेरी बेटियां हैं। उन्होनें बताया कि खुद के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं है लेकिन सालों से भरतपुर में ही हूं।

35

नीती मौसू ने बताया कि पहले अपने साथियों के साथ बधाई गाने लोगों के घर जाते थे। कई बार तो ऐसा माहौल देखा कि परिवार बेहद गरीब लेकिन उसके बाद भी किन्नरों को बधाई जरुर देता था। ऐसे में हमने तय किया कि गरीब परिवार से बेहद कम बधाई लेंगे। फिर दस से बारह साल पहले दो बेटियों की शादी कराई जो बेहद गरीब थी। तभी से यह नेक काम शुरु हो गया।

45

 अब हर साल दस बेटियों की शादी हम लोग कराते हैं जो गरीब होते हैं। उनको दान दहेज और खाना पीना सब हमारा होता है। कल शाम भी दस बेटियों को बांधा है परिणय सूत्र में। उनमें एक मुस्लिम जोड़ा भी था। सभी को दहेज दिया गया, सभी बारातियों का स्वागत किया गया। 

55


नीतू मौसी बोलीं कि मेरे चेले..... मेरे बच्चों जैसे हैं। वे नहीं हो तो इतना नेक काम नहीं कर सकते हैं। हर काम में आगे रहते हैं। दस बेटियों की शादी निपटा दी उन्होनें.....। सभी नई दुल्हनों और दूल्हों से हमने एक ही प्रण लिया है और वह यह है कि वे किसी भी सूरत में भू्रण हत्या नहीं करेंगी.....। भगवान सबको खुश रखे......।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos